ईरानी जनरल का अहम एलानः अपनी रक्षा के लिए हमें दूसरों के सामने हाथ फैलाने की ज़रूरत नहीं!
Sajjad Ali Nayane
13 April 2020
इस्लामी गणतंत्र ईरान की सशस्त्र सेना के उप समन्वय कर्ता ने कहा है कि ईरान को अपनी रक्षा ज़रूरतों के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की ज़रूरत नहीं है।
एडमिरल हबीबुल्लाह सैयारी ने रविवार को अपने एक बयान में इस ओर संकेत किया कि नये ईरानी वर्ष को वरिष्ठ नेता ने तेज़ विकास का वर्ष कहा है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना अपनी रक्षा ज़रूरतों को देश के भीतर से ही पूरा करती है।
एडमिरल सैयारी ने कहा कि पिछले वर्ष जब वरिष्ठ नेता ने उत्पादन में विकास का नारा दिया था, सशस्त्र सेना ने इस नारे को भी व्यवहारिक बनाने के लिए बहुत अच्छा काम किया था।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस साल भी तेज़ विकास के नारे को व्यवहारिक बनाने में सशस्त्र सेना आगे रहेगी।
याद रहे इस्लामी गणतंत्र ईरान पर लगभग चालीस वर्षों से कई अन्य क्षेत्रों की भांति रक्षा उपकरणों और हथियारों पर प्रतिबंध है जिसकी वजह से ईरान इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो चुका है।
Sajjad Ali Nayane
13 April 2020
इस्लामी गणतंत्र ईरान की सशस्त्र सेना के उप समन्वय कर्ता ने कहा है कि ईरान को अपनी रक्षा ज़रूरतों के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की ज़रूरत नहीं है।
एडमिरल हबीबुल्लाह सैयारी ने रविवार को अपने एक बयान में इस ओर संकेत किया कि नये ईरानी वर्ष को वरिष्ठ नेता ने तेज़ विकास का वर्ष कहा है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना अपनी रक्षा ज़रूरतों को देश के भीतर से ही पूरा करती है।
एडमिरल सैयारी ने कहा कि पिछले वर्ष जब वरिष्ठ नेता ने उत्पादन में विकास का नारा दिया था, सशस्त्र सेना ने इस नारे को भी व्यवहारिक बनाने के लिए बहुत अच्छा काम किया था।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस साल भी तेज़ विकास के नारे को व्यवहारिक बनाने में सशस्त्र सेना आगे रहेगी।
याद रहे इस्लामी गणतंत्र ईरान पर लगभग चालीस वर्षों से कई अन्य क्षेत्रों की भांति रक्षा उपकरणों और हथियारों पर प्रतिबंध है जिसकी वजह से ईरान इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो चुका है।