चीन में पिछले 24 घण्टों के दौरान कोरोना के कारण किसी की मौत नहीं हुई: स्वास्थ्य आयोग
Sajjad Ali Nayane
17 April 2020
चीन में कोरोना से संक्रमण का प्रभाव कम होता दिखाई दे रहा है।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरूवार की सुबह एलान किया है कि पिछले 24 घण्टों के दौरान देश में कोरोना या कोविड-19 से किसी के मरने की सूचना नहीं है। इस एलान में बताया गया है कि इसी दौरान कोरोना से संक्रमित 72 लोग उपचार केन्द्रों से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार देश में 77892 कोरोना प्रभावितों का सफल इलाज किया जा चुका है। इस समय चीन में सरकारी आंकड़ों केअनुसार 95 लोग कोरोना के संक्रमण
के कारण क्रिटिकल कंडीशन में हैं। कल चीन में 64 एसे लोग अस्पताल में लाए गए जिनके भीतर कोरोना के लक्षण नहीं थे किंतु उसकी स्थिति कोरोना बीमारों की ही भांति थी। इनमें से तीन विदेश से चीन में आए थे।ज्ञात रहे कि चीन में अबतक 82341 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 3342 लोग जान की बाज़ी हार गए। उल्लेखनीय है कोरना संक्रमण का आरंभ चीन के वूहान से हुआ था जो अब पूरे संंसार में फैल चुका है। इस समय संसार में बीस लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से एक लाख 34 हज़ार, काल के गाल में समा चुके हैं।
Sajjad Ali Nayane
17 April 2020
चीन में कोरोना से संक्रमण का प्रभाव कम होता दिखाई दे रहा है।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरूवार की सुबह एलान किया है कि पिछले 24 घण्टों के दौरान देश में कोरोना या कोविड-19 से किसी के मरने की सूचना नहीं है। इस एलान में बताया गया है कि इसी दौरान कोरोना से संक्रमित 72 लोग उपचार केन्द्रों से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार देश में 77892 कोरोना प्रभावितों का सफल इलाज किया जा चुका है। इस समय चीन में सरकारी आंकड़ों केअनुसार 95 लोग कोरोना के संक्रमण
के कारण क्रिटिकल कंडीशन में हैं। कल चीन में 64 एसे लोग अस्पताल में लाए गए जिनके भीतर कोरोना के लक्षण नहीं थे किंतु उसकी स्थिति कोरोना बीमारों की ही भांति थी। इनमें से तीन विदेश से चीन में आए थे।ज्ञात रहे कि चीन में अबतक 82341 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 3342 लोग जान की बाज़ी हार गए। उल्लेखनीय है कोरना संक्रमण का आरंभ चीन के वूहान से हुआ था जो अब पूरे संंसार में फैल चुका है। इस समय संसार में बीस लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से एक लाख 34 हज़ार, काल के गाल में समा चुके हैं।