कोरोना महामारी को लेकर कड़ी आलोचना झेल रहे ट्रम्प वरिष्ठ वैज्ञानिक पर बिगड़े
Sajjad Ali Nayane
14 April 2020
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने एक पोस्ट रीट्वीट कर दी जिसमें मांग की गई है कि वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषड एंथनी फ़ाउची को बर्ख़ास्त कर दिया जाना चाहिए।
फ़ाउची ने एक बयान में कह दिया था कि अगर देश में जल्दी लाक डाउन का एलान कर दिया गया होता तो बहुत सी जानें बचाई जा सकती थीं।
रविवार को ट्रम्प ने खुलकर फ़ाउची से अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर दी जो फ़ेडरल सरकार के वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ हैं।
एक ट्वीटर मैसेज में कहा गया था कि अब फ़ाउची को बर्ख़ास्त करने का समय आ गया है। इस पोस्ट को ट्रम्प ने रीट्वीट किया। इससे पहले भी कई बार ट्रम्प को फ़उची पर ग़ुस्सा आ चुका है मगर रविवार को उन्होंने अपनी नाराज़गी खुलकर ज़ाहिर कर दी।
फ़ाउची को हटाने की मांग पर आधारित ट्वीट एक पूर्व रिपब्लिकन संसदीय उम्मीदवार की ओर से आया था।
Sajjad Ali Nayane
14 April 2020
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने एक पोस्ट रीट्वीट कर दी जिसमें मांग की गई है कि वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषड एंथनी फ़ाउची को बर्ख़ास्त कर दिया जाना चाहिए।
फ़ाउची ने एक बयान में कह दिया था कि अगर देश में जल्दी लाक डाउन का एलान कर दिया गया होता तो बहुत सी जानें बचाई जा सकती थीं।
रविवार को ट्रम्प ने खुलकर फ़ाउची से अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर दी जो फ़ेडरल सरकार के वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ हैं।
एक ट्वीटर मैसेज में कहा गया था कि अब फ़ाउची को बर्ख़ास्त करने का समय आ गया है। इस पोस्ट को ट्रम्प ने रीट्वीट किया। इससे पहले भी कई बार ट्रम्प को फ़उची पर ग़ुस्सा आ चुका है मगर रविवार को उन्होंने अपनी नाराज़गी खुलकर ज़ाहिर कर दी।
फ़ाउची को हटाने की मांग पर आधारित ट्वीट एक पूर्व रिपब्लिकन संसदीय उम्मीदवार की ओर से आया था।