Sajjad Ali Nayane
15 April 2020
रूस का कहना है कि अमरीका, कोरोना का राजनीतिक कारण कर रहा है जो अनुचित है।
रूसी विदेशमंत्री ने कहा है कि अमरीका को कोरोना या कोविड-19 का राजनीतिकरण करने से बचना चाहिए। उन्होंने साथ ही ट्रम्प की ओर से विश्व स्वास्थय संगठन को दी गई धमकी पर चेतावनी दी है।स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार सरगेई लावरोफ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीका, कोरोना का राजनीतिकरण करने के साथ ही डब्लूएचओ को धमकी दे रहा है जो ग़लत है।
उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के बारे में ट्रम्प की धमकी की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डब्लूएचओ पर चीन की तरफ़दारी का आरोप लगा रहे हैं। रूसी विदेशमंत्री ने कहा कि ट्रम्प ने साथ ही डब्लूएचओ को दी जाने वाली अमरीकी सहायता को बंद करने की भी धमकी दी है। सरगेई लावरोफ ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की कार्यवाहियों का समर्थन करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से मुक़ाबले में डब्लूएचओ प्रभावी भूमिका निभा रहा है।
ज्ञात रहे कि इथोपिया मूल के डब्लूएचओ के महानिदेशक ने जनेवा में इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि पिछले तीन महीनों के दौरान उनको जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी हैं और साथ ही जातिवादी आधार पर उनका अपमान भी किया गया है।