अमरीका के डिट्रॉएट शहर के अस्पताल की आयी दिल दहलाने वाली तस्वीर, कमरों में लाइन से पड़ी हैं लाशें
Sajjad Ali Nayane
15 April 2020
अमरीका के मिशिगन राज्य के डिट्रॉएट शहर के सिनाई-ग्रेस अस्पताल के इमरजेंसी रूम की ऐसी तस्वीर सामने आयी है जिसे देख कर रोंगटे खड़े हो जाएं।यह तस्वीर कोरोना वायरस से मरने वालों के शवों की है जो अस्पताल की पार्किंग लॉट में बनाए गए इमरजेंसी रूम में रखे हुए थे। हालांकि इस रूम को ठंडा रखने वाली मशीन लगी हुयी है, लेकिन मरने वालों की शव एक के ऊपर एक रखे हुए नज़र आ रहे हैं।
सीएनएन ने अस्पताल के इमरजेंसी रूम में काम करने वाले एक कर्मचारी से यह तस्वीर हासिल की।इमरजेंसी रूम के दो और कर्मचारियों ने तस्वीर के सही होने की पुष्टि की जो अप्रैल के शुरु में अस्पताल में घटी घटना का वास्तविक वर्णन कर रही है। यह तस्वीर 12 घंटे की एक शिफ़्ट के समय की है।
डिट्रॉएट के सिनाई-ग्रेस अस्पताल के इमरजेंसी कर्मचारियों ने सीएनएन को नाम ज़ाहिर न करने की शर्त पर बताया, क्योंकि उन्हें नौकरी के जाने का डर है।दो सूत्रों ने सीएनएन को बताया कि कम से एक रूम को, जिसमें सोने की आदत के बारे में अध्ययन होता था, शव रखने के लिए इस्तेमाल किया गया, क्योंकि अस्पताल के मुर्दाघर में जगह नहीं थी।
डिट्रॉएट के सिनाई-ग्रेस अस्पताल के इमरजेंसी कर्मचारियों ने सीएनएन को नाम ज़ाहिर न करने की शर्त पर बताया, क्योंकि उन्हें नौकरी के जाने का डर है।दो सूत्रों ने सीएनएन को बताया कि कम से एक रूम को, जिसमें सोने की आदत के बारे में अध्ययन होता था, शव रखने के लिए इस्तेमाल किया गया, क्योंकि अस्पताल के मुर्दाघर में जगह नहीं थी।