अमरीका का एलान, हिज़्बुल्लाह के कमान्डर की जानकारी दो, 1 करोड़ डॉलर का ईनाम लो
Sajjad Ali Nayane
13 April 2020
अमरीका के विदेशमंत्रालय ने हिज़्बुल्लाह के कमान्डर के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को ईनाम देने की घोषणा की है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के विदेशमंत्रालय ने गुरुवार की रात एक बयान जारी करते हुए कहा कि जो भी हिज़्बुल्लाह के कमान्डर मुहम्मद कौसरानी के बारे में सूचना देगा उसे 10 मिलियन डॉलर का ईनाम दिया जाएगा।
अमरीका के विदेशमंत्रालय ने इस बयान में दावा किया कि मुहम्मद कौसरानी इराक़ में ईरान समर्थित गुटों के बीच समन्वय का काम करते हैं।
अमरीका ने मुहम्मद कौसरानी को 2013 में ब्लैक लिस्ट करते हुए कहा था कि वह इराक़ में सशस्त्र गुटों की वित्तीय मदद करते हैं।
ज्ञात रहे कि अमरीका और अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन क्षेत्र में आतंकवादियों के विरुद्ध प्रतिरोध के मोर्चे को मिलने वाली सफलताओं के बाद अधिक अधिक से हिज़्बुल्लाह सहित इन गुटों पर दबावों डालने का प्रयास कर रहे हैं।
Sajjad Ali Nayane
13 April 2020
अमरीका के विदेशमंत्रालय ने हिज़्बुल्लाह के कमान्डर के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को ईनाम देने की घोषणा की है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के विदेशमंत्रालय ने गुरुवार की रात एक बयान जारी करते हुए कहा कि जो भी हिज़्बुल्लाह के कमान्डर मुहम्मद कौसरानी के बारे में सूचना देगा उसे 10 मिलियन डॉलर का ईनाम दिया जाएगा।
अमरीका के विदेशमंत्रालय ने इस बयान में दावा किया कि मुहम्मद कौसरानी इराक़ में ईरान समर्थित गुटों के बीच समन्वय का काम करते हैं।
अमरीका ने मुहम्मद कौसरानी को 2013 में ब्लैक लिस्ट करते हुए कहा था कि वह इराक़ में सशस्त्र गुटों की वित्तीय मदद करते हैं।
ज्ञात रहे कि अमरीका और अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन क्षेत्र में आतंकवादियों के विरुद्ध प्रतिरोध के मोर्चे को मिलने वाली सफलताओं के बाद अधिक अधिक से हिज़्बुल्लाह सहित इन गुटों पर दबावों डालने का प्रयास कर रहे हैं।