युद्ध से पूरी तरह तबाह होने वाले यमन में कोरोना का पहला मामला, 90 फ़ीसद आबादी के संक्रमित होने का ख़तरा
Sajjad Ali Nayane✍️
11 Apr 2020
युद्ध से पूरी तरह तबाह होने वाले यमन में कोरोना वायरस महामारी के पहले केस की पुष्टि होने के साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस युद्ध ग्रस्त देश की 90 फ़ीसद आबादी संक्रमित हो सकती है।शुक्रवार को
कोविड-19 से मुक़ाबला करने वाली समिति का कहना है कि संक्रमण का पहला मामला सबसे बड़े प्रांतों में से एक हज़रामौत में सामना आया है।अधिकारियों का कहना है कि मरीज़ की हालत स्थिर है और उसका इलाज किया जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि पिछले पांच वर्षों के दौरान यमन पर सऊदी सैन्य गठबंधन के हवाई हमलों ने इस देश को पूर्ण रूप से तबाह कर दिया है, जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने मानव इतिहास का सबसे भंयकर संकट क़रार दिया है।