सैन्य अभ्यास के समय सबसे आगे दिखाई दिये किम जुंग ऊन
उत्तर कोरिया की सेना ने इस देश के नेता के नेतृत्व में शुक्रवार को अपना सैन्य अभ्यास किया।
Sajjad Ali Nayane✍️
11 Apr 2020
उत्तरी कोरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी केएनसीए ने शुक्रवार को बताया है कि इस सैन्य अभ्यान का नेतृत्व देश के नेता किम जूंग ऊन ने किया। इस स्रोत ने उत्तरी कोरिया की सेना के सैन्य अभ्यास की डिटेल की ओर संकेत किये बिना बताया है कि यह सैन्य अभ्यास संसद की महत्वपूर्ण बैठक के अवसर पर किये जा रहे हैं। उत्तरी कोरिया के सैन्य अभ्यास का उद्देश्य, देश की रक्षा क्षमता को बढ़ाना बताया गया है।
उत्तरी कोरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी केएनसीए ने शुक्रवार को बताया है कि इस सैन्य अभ्यान का नेतृत्व देश के नेता किम जूंग ऊन ने किया। इस स्रोत ने उत्तरी कोरिया की सेना के सैन्य अभ्यास की डिटेल की ओर संकेत किये बिना बताया है कि यह सैन्य अभ्यास संसद की महत्वपूर्ण बैठक के अवसर पर किये जा रहे हैं। उत्तरी कोरिया के सैन्य अभ्यास का उद्देश्य, देश की रक्षा क्षमता को बढ़ाना बताया गया है।
उत्तरी कोरिया ने इस सैन्य अभ्यास से एक महीने पहले भी एक अभ्यास किया था जिसमें कम दूरी की मारक क्षमता वाले बैलिस्टक मिसाइल दाग़े गए थे। इससे पहले उत्तरी कोरिया की ओर से एलान किया जा चुका है कि क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धियों के साथ अमरीका की उकसावे वाली कार्यवाहियों के कारण ही उसने सैन्य अभ्यास करने का फैसला लिया है।