मुख्यमंत्री राहत कोष में अठ्ठारह प्रधानो ने दिया एक माह का मानदेय
चमन सिंह राणा/सोनू पाण्डेय
निघासन-खीरी,13 April 2020
।विकास खण्ड निघासन में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिये मुख्यमंत्री राहतकोष में अठ्ठारह ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानो ने तिरसठ हजार रूपये भेजे है।
विकास खण्ड निघासन में कोरोना जैसी भयंकर आपदा से निपटने के लिये अट्ठारह ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानो ने अपना एक माह का मानदेय पैंतिस सौ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष मे तिरसठ हजार रुपये का योगदान किया है।
ग्राम पंचायत हरसिंगपुर के संजू कुमार,ढखेरवा खालसा के मनोज कुमार पान्डेय शीतलापुर के गुडिया रानी बम्हनपुर के सतीश कुमार नौरंगाबाद के बबरपाल सिंह लुधौरी के रामपाल दौलतापुर के शत्रोहन लाल निघासन की गीता देवी गंगानगर मलूक सिंह खमरिया की शकुन्तला देवी खैरहनी के संतोष कुमार कटहिया की रूपा देवी जसनगर की अमरजीत कौर धर्मापुर की जगदेई लालापुर के दामोदर प्रसाद रायपुर के जोडी लाल मोहबतिया बेहड कुसुम देवी व बेलापरसुवा की ग्वालनी देवी आदि ग्राम प्रधानो ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसा जमा किया है।
चमन सिंह राणा/सोनू पाण्डेय
निघासन-खीरी,13 April 2020
।विकास खण्ड निघासन में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिये मुख्यमंत्री राहतकोष में अठ्ठारह ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानो ने तिरसठ हजार रूपये भेजे है।
विकास खण्ड निघासन में कोरोना जैसी भयंकर आपदा से निपटने के लिये अट्ठारह ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानो ने अपना एक माह का मानदेय पैंतिस सौ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष मे तिरसठ हजार रुपये का योगदान किया है।
ग्राम पंचायत हरसिंगपुर के संजू कुमार,ढखेरवा खालसा के मनोज कुमार पान्डेय शीतलापुर के गुडिया रानी बम्हनपुर के सतीश कुमार नौरंगाबाद के बबरपाल सिंह लुधौरी के रामपाल दौलतापुर के शत्रोहन लाल निघासन की गीता देवी गंगानगर मलूक सिंह खमरिया की शकुन्तला देवी खैरहनी के संतोष कुमार कटहिया की रूपा देवी जसनगर की अमरजीत कौर धर्मापुर की जगदेई लालापुर के दामोदर प्रसाद रायपुर के जोडी लाल मोहबतिया बेहड कुसुम देवी व बेलापरसुवा की ग्वालनी देवी आदि ग्राम प्रधानो ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसा जमा किया है।