हर मोर्चे को बखूबी निभा रहे है निघासन के कोरोना फाइटर्स
कोरोना फाइटर्स : बेखौफ होकर जिम्मेदारी निभा रहे जिम्मेदार
बोले डर तो लगा पर सेवा का जज्बा कभी नही घटा
चमन सिंह राणा/सोनू पाण्डेय
निघासन-खीरी,13 April 2020
जैसे ही कोरोना जैसी महामारी ने अपने पैर पसारने शुरू किया वैसे ही निघासन के कोरोना फाइटर्स ने तहसील क्षेत्र में अपना दायित्व निभाने के लिये अपनी जान की परवाह किये बिना जनता की सुरक्षा के लिये सजग हो गये।
पूरी तहसील के एक-एक गांव को सजग कर दिया गया।तहसील प्रशासन,पुलिस विभाग,स्वास्थ्य विभाग या फिर विकास विभाग के आला अधिकारियो की सर्तकता से निघासन तहसील पूरी तरह से सुरक्षित है।इन विषम आपदा के घड़ियों में ये अधिकारी रात-दिन अपनी जान की परवाह किये बिना क्षेत्र में लोगो को जागरूक व राहत सामग्री हर गरीब असहाय लोगो तक पहुंचाते रहे।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बाद इन विषम चुनौतियो से निपटने के लिये इन फाइटर्स के पास कोई संसाधन नही थे फिर भी इन्होने इस चुनौती को स्वीकार किया और अपने विवेक व सूझ-बूझ से इस कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने की रणनीति तैयार कर ली,जिसका नतीजा कि निघासन में आम जन मानस 18 दिन के लॉक डाउन में अभी तक पूरी तरह सुरक्षित है।जहां एक तरफ दूसरो को सुरक्षित करने के लिये अपने मां-बाप बीबी और बच्चो को छोड़कर हमारी हिफाजत कर रहे वही हमारा भी फर्ज है कि लॉक डाउन के नियमो का पालन करे व इन सभी का हर संभव सहयोग करे ताकि इस जंग को मिलकर जीत लिया जाये।आइये मिलते है इन कोरोना योद्धाओं से जिनकी जितनी सराहना की जाये वह कम है।
1 : उपजिलाधिकारी-ओम प्रकाश गुप्ता
जैसे ही कोविड-19 का देश में संक्रमण ने पैर पसारने शुरू ही किये थे कि निघासन उपजिलाधिकारी ने अपने मातहतो के साथ बैठक कर रणनीति तय कर ली इस महामारी से कैसे लोगो को सुरक्षित किया जाना है हर समय रात दिन क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो से घरो से न निकलने की अपील करते रहे व सरकार द्वारा दी जाने वाली हर सुविधा का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे ताकि कोई परिवार भूखा न सोये उनके कर्तव्य परायणता से आम जनमानस खूब सराहना कर रहा है।
2 : तहसीलदार- धर्मेन्द्र कुमार पान्डेय
निघासन तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार पान्डेय कोरोना जैसी महामारी से लोगो को सुरक्षित करने के लिये अपनी समस्त टीम लेखपाल संग्रह अमीनो को अपने अपने क्षेत्रो मे लगा दिया कि वह सभी गांवो में मुस्तैद रहे और लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील करे।स्वयं गांवो में जाकर गरीबो को खाद्यान किट का वितरण कर रहे है ताकि कोई भी परिवार तहसील क्षेत्र में भूखा न सोये।वही इनका कहना है कि इससे बड़ी इस आपदा में इस सेवा से बढ़कर कुछ नही है पहले देश व देशवासी है।
3 : पुलिस क्षेत्राधिकारी-प्रदीप कुमार वर्मा
निघासन पुलिस विभाग के मुखिया प्रदीप कुमार वर्मा ने जैसे ही सरकार द्वारा कोरोना जैसी महामारी के द्रष्टिगत लॉक डाऊन का फैसला लिया जिसमें पुलिस विभाग के लिये सबसे बड़ी चुनौती थी इस चुनौती को स्वीकारते हुये पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली निघासन,तिकुनियां, थाना सिंगाही व चौकी पढुवा, झंडी,ढखेरवा,बेलरायां के इंचार्जो के साथ बैठक कर एक ठोस रणनीति बना डाली कि लॉक डाउन का जनता से शत प्रतिशत पालन कराया जाये और आम जनमानस को कोई दिक्कत भी न हो नतीजा पुलिस विभाग की जी तोड़ मेहनत रंग लाई।क्षेत्र में लोग लॉक डाउन का पालन कर रहे है व खाकी कि सराहना भी कर रहे।वही लोगो का कहना है पुलिस विभाग के लोग भी किसी के मां, बाप और बच्चे है जो अपनी जान की परवाह किये बगैर हमारी जान की सुरक्षा कर रहे है वही पुलिस विभाग के मुखिया प्रदीप वर्मा रात दिन अपनी ड्यूटी बाखूबी निभा रहे है उसी का कारण है क्षेत्र में चैनो अमन कायम है।
4 : खण्ड विकास अधिकारी- आलोक वर्मा
विकास खण्ड अधिकारी आलोक वर्मा ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं और अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वाहन कर रहें है ताकि कोरोना से जीता जा सके।वही लोगों को जागरूक करने मे कोई कमी नही छोड़ रहे हो।सरकार के द्वारा आम जनमानस के लिये गये फैसले का सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों, प्रधानो,पंचायत मित्रो से शत-प्रतिशत लांक डाउन का पालन करने की अपील की और सभी से प्रत्येक दिन आइसोलेशन वार्डो मे जाकर लोगों का हाल जाने किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये।जहां एक तरफ कोरोना महामारी मे अपने दायित्वो का निर्वाहन कर रहे हैं वही निघासन खण्ड विकास अधिकारी आलोक वर्मा ने ब्लाक की भी सूरत बदल दी जिससे लोग सराहना करते नही चूक रहें हैं।
5 : बेलरायां चीनी मिल के प्रधान प्रबधंक - सुशील कुमार गौड
जी हां हम बात कर रहे हैं बेलरायां चीनी मिल प्रबंधक सुशील कुमार गौड़ पी.सी.एस की जो अपने कुशल कार्यों की वजह से आये दिन सुर्खियों मे रहते है।चीनी मिल कोरोना से लड़ने के लिये सभी को जागरूक रहने की और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की और मास्क का प्रयोग अवश्य करें।गौड ने कोरोना महामारी मे किसानो को परेशानी का सामना न करना पड़े।इसलिए किसानो के खातों मे गन्ना भुगतान समय-समय पर करवा रहे हैं। गौड़ ने ब्लाक परिसर मे कोरोना से निपटने के लिये ब्लाक परिसर को सैनिटाइज कराया कर्मचारियों को ग्लब्श व मास्क भी वितरित किये।
6 : सी.एच.सी प्रभारी - लाल जी पासी
निघासन सी.एच.सी प्रभारी लाल पासी वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिये अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से निभाते हुये नजर आ रहे हैंं।बाहर से आये लोगो की समय पर जांंच कराकर बाद मे उन्हे घर जाने की अपील कर रहे हैं।कोई भी व्यक्ति अगर बुखार खांसी से संक्रमित है तो वह सी.एच.सी आकर अपनी जांच कराये और सभी ऐनम,आशा को जागरूक रहने के निर्देश दिये।लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नही की जायेगी।सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुये अपनी ड्यूटी करें।
इन प्रशासनिक अधिकारियो की वजह से क्षेत्र की जनता इन जांबाज फाइटर्स की खूब प्रशंसा कर रही है कि इस आपदा की घड़ी ये सभी जान जोखिम में डालकर आम जन-मानस की बखूबी सेवा कर रहे है।
कोरोना फाइटर्स : बेखौफ होकर जिम्मेदारी निभा रहे जिम्मेदार
बोले डर तो लगा पर सेवा का जज्बा कभी नही घटा
चमन सिंह राणा/सोनू पाण्डेय
निघासन-खीरी,13 April 2020
जैसे ही कोरोना जैसी महामारी ने अपने पैर पसारने शुरू किया वैसे ही निघासन के कोरोना फाइटर्स ने तहसील क्षेत्र में अपना दायित्व निभाने के लिये अपनी जान की परवाह किये बिना जनता की सुरक्षा के लिये सजग हो गये।
1 : उपजिलाधिकारी-ओम प्रकाश गुप्ता
जैसे ही कोविड-19 का देश में संक्रमण ने पैर पसारने शुरू ही किये थे कि निघासन उपजिलाधिकारी ने अपने मातहतो के साथ बैठक कर रणनीति तय कर ली इस महामारी से कैसे लोगो को सुरक्षित किया जाना है हर समय रात दिन क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो से घरो से न निकलने की अपील करते रहे व सरकार द्वारा दी जाने वाली हर सुविधा का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे ताकि कोई परिवार भूखा न सोये उनके कर्तव्य परायणता से आम जनमानस खूब सराहना कर रहा है।
2 : तहसीलदार- धर्मेन्द्र कुमार पान्डेय
निघासन तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार पान्डेय कोरोना जैसी महामारी से लोगो को सुरक्षित करने के लिये अपनी समस्त टीम लेखपाल संग्रह अमीनो को अपने अपने क्षेत्रो मे लगा दिया कि वह सभी गांवो में मुस्तैद रहे और लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील करे।स्वयं गांवो में जाकर गरीबो को खाद्यान किट का वितरण कर रहे है ताकि कोई भी परिवार तहसील क्षेत्र में भूखा न सोये।वही इनका कहना है कि इससे बड़ी इस आपदा में इस सेवा से बढ़कर कुछ नही है पहले देश व देशवासी है।
3 : पुलिस क्षेत्राधिकारी-प्रदीप कुमार वर्मा
निघासन पुलिस विभाग के मुखिया प्रदीप कुमार वर्मा ने जैसे ही सरकार द्वारा कोरोना जैसी महामारी के द्रष्टिगत लॉक डाऊन का फैसला लिया जिसमें पुलिस विभाग के लिये सबसे बड़ी चुनौती थी इस चुनौती को स्वीकारते हुये पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली निघासन,तिकुनियां, थाना सिंगाही व चौकी पढुवा, झंडी,ढखेरवा,बेलरायां के इंचार्जो के साथ बैठक कर एक ठोस रणनीति बना डाली कि लॉक डाउन का जनता से शत प्रतिशत पालन कराया जाये और आम जनमानस को कोई दिक्कत भी न हो नतीजा पुलिस विभाग की जी तोड़ मेहनत रंग लाई।क्षेत्र में लोग लॉक डाउन का पालन कर रहे है व खाकी कि सराहना भी कर रहे।वही लोगो का कहना है पुलिस विभाग के लोग भी किसी के मां, बाप और बच्चे है जो अपनी जान की परवाह किये बगैर हमारी जान की सुरक्षा कर रहे है वही पुलिस विभाग के मुखिया प्रदीप वर्मा रात दिन अपनी ड्यूटी बाखूबी निभा रहे है उसी का कारण है क्षेत्र में चैनो अमन कायम है।
4 : खण्ड विकास अधिकारी- आलोक वर्मा
विकास खण्ड अधिकारी आलोक वर्मा ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं और अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वाहन कर रहें है ताकि कोरोना से जीता जा सके।वही लोगों को जागरूक करने मे कोई कमी नही छोड़ रहे हो।सरकार के द्वारा आम जनमानस के लिये गये फैसले का सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों, प्रधानो,पंचायत मित्रो से शत-प्रतिशत लांक डाउन का पालन करने की अपील की और सभी से प्रत्येक दिन आइसोलेशन वार्डो मे जाकर लोगों का हाल जाने किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये।जहां एक तरफ कोरोना महामारी मे अपने दायित्वो का निर्वाहन कर रहे हैं वही निघासन खण्ड विकास अधिकारी आलोक वर्मा ने ब्लाक की भी सूरत बदल दी जिससे लोग सराहना करते नही चूक रहें हैं।
5 : बेलरायां चीनी मिल के प्रधान प्रबधंक - सुशील कुमार गौड
जी हां हम बात कर रहे हैं बेलरायां चीनी मिल प्रबंधक सुशील कुमार गौड़ पी.सी.एस की जो अपने कुशल कार्यों की वजह से आये दिन सुर्खियों मे रहते है।चीनी मिल कोरोना से लड़ने के लिये सभी को जागरूक रहने की और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की और मास्क का प्रयोग अवश्य करें।गौड ने कोरोना महामारी मे किसानो को परेशानी का सामना न करना पड़े।इसलिए किसानो के खातों मे गन्ना भुगतान समय-समय पर करवा रहे हैं। गौड़ ने ब्लाक परिसर मे कोरोना से निपटने के लिये ब्लाक परिसर को सैनिटाइज कराया कर्मचारियों को ग्लब्श व मास्क भी वितरित किये।
6 : सी.एच.सी प्रभारी - लाल जी पासी
निघासन सी.एच.सी प्रभारी लाल पासी वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिये अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से निभाते हुये नजर आ रहे हैंं।बाहर से आये लोगो की समय पर जांंच कराकर बाद मे उन्हे घर जाने की अपील कर रहे हैं।कोई भी व्यक्ति अगर बुखार खांसी से संक्रमित है तो वह सी.एच.सी आकर अपनी जांच कराये और सभी ऐनम,आशा को जागरूक रहने के निर्देश दिये।लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नही की जायेगी।सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुये अपनी ड्यूटी करें।
इन प्रशासनिक अधिकारियो की वजह से क्षेत्र की जनता इन जांबाज फाइटर्स की खूब प्रशंसा कर रही है कि इस आपदा की घड़ी ये सभी जान जोखिम में डालकर आम जन-मानस की बखूबी सेवा कर रहे है।