अनावश्यक रूप से बाइक से टहल रहे लोगो का कटा चालान व वसूला गया समन शुल्क
पंकज शुक्ला/एस.पी.तिवारी
गोला गोकर्ण नाथ-खीरी,13 April 2020
थाना हैदराबाद क्षेत्र मे अनावश्यक रूप से व अकारण टहल कदमी कर रहे लोगो पर चला पुलिस का चाबुक।प्राप्त जानकारी के अनुसार लाॅकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से सडकों पर टहल रहे लोगो का चालान काटा गया व इनको सख्त हिदायत देकर छोडा गया।हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक सुनीत कुमार ने बताया कि हमारे थाना क्षेत्र मे गांवो व कस्बों मे अनाधिकृत रूप से अपने अपने बाहनो से टहल रहे लोगो पर कार्यवाही करते हुये लगभग दस चालान काटे गये व पन्द्रह सौ रूपये का समन शुल्क भी वसूला गया जबकि चार मोटर साइकिले सीज़ भी की गई।
एस.ओ के इस तेबर से लोगों मे खौफ व्याप्त है व अफरा तफरी का माहौल व्याप्त है।वही लोगों को सख्त हिदायत देकर छोडा भी गया है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा है कि सरकार की मंशा अनुसार लाॅकडाउन का सत प्रतिशत अनुपालन किया जायें गा। किसी भी ब्यक्ति को अकारण सड़क मोहल्लो कस्बों मे घूमने की आजादी नहीं दी जायेंगी।इस अअवसर पर पर सब इंस्पेक्टर महेन्द्र यादव विनोद सिंह यशबीर सिह सहित तमाम पुलिस बल आरक्षी गण मौजूद रहे।
पंकज शुक्ला/एस.पी.तिवारी
गोला गोकर्ण नाथ-खीरी,13 April 2020
थाना हैदराबाद क्षेत्र मे अनावश्यक रूप से व अकारण टहल कदमी कर रहे लोगो पर चला पुलिस का चाबुक।प्राप्त जानकारी के अनुसार लाॅकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से सडकों पर टहल रहे लोगो का चालान काटा गया व इनको सख्त हिदायत देकर छोडा गया।हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक सुनीत कुमार ने बताया कि हमारे थाना क्षेत्र मे गांवो व कस्बों मे अनाधिकृत रूप से अपने अपने बाहनो से टहल रहे लोगो पर कार्यवाही करते हुये लगभग दस चालान काटे गये व पन्द्रह सौ रूपये का समन शुल्क भी वसूला गया जबकि चार मोटर साइकिले सीज़ भी की गई।
एस.ओ के इस तेबर से लोगों मे खौफ व्याप्त है व अफरा तफरी का माहौल व्याप्त है।वही लोगों को सख्त हिदायत देकर छोडा भी गया है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा है कि सरकार की मंशा अनुसार लाॅकडाउन का सत प्रतिशत अनुपालन किया जायें गा। किसी भी ब्यक्ति को अकारण सड़क मोहल्लो कस्बों मे घूमने की आजादी नहीं दी जायेंगी।इस अअवसर पर पर सब इंस्पेक्टर महेन्द्र यादव विनोद सिंह यशबीर सिह सहित तमाम पुलिस बल आरक्षी गण मौजूद रहे।