समाजसेवियो ने आइसोलेशन वार्ड में कराया भोजन व नाश्ता
गुरूमीत सिंह विर्क/चमन सिंह राणा
तिकुनियां-खीरी 11 April 2020
सीमाई मंडी तिकुनियां जहाँ राजस्व देने के नाम पर अपनी एक अलग पहचान रखती है तो दूसरी तरफ यहाँ समाजसेवा करने का जज्बा भी लोगो मे कूट कूट कर भरा है फिर चाहे कोई धार्मिक अनुष्ठान हो या फिर निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह समारोह सभी मे यहां के लोगो की मौजूदगी एक नया जोश पैदा करती नजर आती है।कोरोना वायरस के चलते जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद ही है,कस्बे व आसपास के क्षेत्रों के लोग जो अन्य राज्यो में नौकरी कर अपने परिवार का खर्च चलाते थे वह भाग आए और प्रशासन ने उन्हें महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर को बनाए गए कोरेंटाइन सेंटर में रखा जिनकी संख्या 32 थी।
कोरेंटाइन सेंटर पर व्यापारी पुरुषोत्तम गर्ग,विष्णु गोयल, आकाश गर्ग, मयंक गर्ग, धीरज मित्तल, वेद प्रकाश अग्रवाल और आशीष अग्रवाल ने विद्या मंदिर में रह रहे 32 लोगो को खाना व नाश्ते की जिम्मेदारी का निर्वहन किया और अन्य विभागों के कई कर्मचारियों को भी भोजन व नाश्ते की सुविधा प्रदान की।
गुरूमीत सिंह विर्क/चमन सिंह राणा
तिकुनियां-खीरी 11 April 2020
सीमाई मंडी तिकुनियां जहाँ राजस्व देने के नाम पर अपनी एक अलग पहचान रखती है तो दूसरी तरफ यहाँ समाजसेवा करने का जज्बा भी लोगो मे कूट कूट कर भरा है फिर चाहे कोई धार्मिक अनुष्ठान हो या फिर निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह समारोह सभी मे यहां के लोगो की मौजूदगी एक नया जोश पैदा करती नजर आती है।कोरोना वायरस के चलते जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद ही है,कस्बे व आसपास के क्षेत्रों के लोग जो अन्य राज्यो में नौकरी कर अपने परिवार का खर्च चलाते थे वह भाग आए और प्रशासन ने उन्हें महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर को बनाए गए कोरेंटाइन सेंटर में रखा जिनकी संख्या 32 थी।
कोरेंटाइन सेंटर पर व्यापारी पुरुषोत्तम गर्ग,विष्णु गोयल, आकाश गर्ग, मयंक गर्ग, धीरज मित्तल, वेद प्रकाश अग्रवाल और आशीष अग्रवाल ने विद्या मंदिर में रह रहे 32 लोगो को खाना व नाश्ते की जिम्मेदारी का निर्वहन किया और अन्य विभागों के कई कर्मचारियों को भी भोजन व नाश्ते की सुविधा प्रदान की।