सऊदी राजकुमारी की हालत बिगड़ी, हो सकती है मौत, जेल के भीतर से लगाई गुहार!
Sajjad Ali Nayane
17 Apr 2020
सऊदी अरब की मशहूर राजकुमारी बसमा बिन्ते सऊद ने जेल के भीतर से गुहार लगाई है कि उनकी तबीयत ख़राब है और उन्हें तत्काल रिहाई दी जाए। बसमा बिंते सऊद के ट्वीटर एकाउंट पर देश के नरेश सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ और क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान से फ़रियाद की गई है कि उनकी तबीयत ख़राब हो गई है जिससे उनकी मौत भी हो सकती है और अलहायर जेल के भीतर उनका कोई इलाज भी नहीं किया जा रहा है। बसमा ने अपने ट्वीट
Sajjad Ali Nayane
17 Apr 2020
सऊदी अरब की मशहूर राजकुमारी बसमा बिन्ते सऊद ने जेल के भीतर से गुहार लगाई है कि उनकी तबीयत ख़राब है और उन्हें तत्काल रिहाई दी जाए। बसमा बिंते सऊद के ट्वीटर एकाउंट पर देश के नरेश सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ और क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान से फ़रियाद की गई है कि उनकी तबीयत ख़राब हो गई है जिससे उनकी मौत भी हो सकती है और अलहायर जेल के भीतर उनका कोई इलाज भी नहीं किया जा रहा है। बसमा ने अपने ट्वीट
में पूछा कि क्या सऊदी नेतृत्व को इस बात की जानकारी भी है कि उन्हें एक साल से उनकी बेटी सुहूद के साथ जेल में बंद कर दिया गया है? उन्होंने सऊदी किंग और क्राउन प्रिंस से अनुरोध किया है कि उन्हें जेल से रिहा किया जाए और उनका इलाज करवाया जाए।सऊदी अरब के सामाजिक कार्यकर्ता यहया असीरी ने कहा कि बसमा के ट्वीटर एकाउंट पर जो भी जानकारी दी गई है वह सही है। बसमा को फ़रवरी 2019 में विभिन्न कारणों के चलते गिरफ़्तार किया गया था। 2016 में बसमा सऊदी अरब लौट आई थीं और आज़ाद थीं लेकिन 2019 में उन्हें गिरफ़तार कर लिया गया। एक फर सऊदी हुकूमत ने साबित किया है कानून सबके लिए बराबर है फिर वह शाही खानदान से ही क्यों न हो।