राणापुर के परिवार को भी होम क्वारेंटाइन किया
उदयगढ़ में मिले मरीज की सम्पर्क हिस्ट्री से राणापुर में हड़कंप
रहीम शेरानी
झाबुआ, 16 April 2020
झाबुआ जिले से लगे उदयगढ़ से कोरोना पॉजिटिव का हाल ही में ताजा मामला निकल कर सामने आया था जिसके चलते मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री का असर राणापुर के सोलंकी परिवार पर भी निगाहे है परिवार को होम कोराटाइन कर दिया गया है संपर्क हिस्ट्री की जानकारी ली गई जिसमे अलीराजपुर जिला के एक शिक्षक को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राणापुर में हलचल तेज हो गई
राणापुर बीएमओ डॉक्टर जी एस चौहान ने सोलंकी के राणापुर निवास पहुंचकर परिवार के चारों लोगों को होम क्वारेंटाइन कर घर के बाहर तख्ती लगा दी है उदयगढ़ के पॉजिटिव मरीज के संपर्क हिस्ट्री मैं राणापुर निवासी उदयगढ़ बीआरसी रामसिंह सोलंकी का नाम आते ही लोगों के घरों के ओटलो पर उनके परिवार के संपर्क हिस्ट्री की चर्चा चलने लगी बीएमओ डॉक्टर जी एस चौहान ने बताया कि सोलंकी के परिवार के सदस्यों के सैंपल आज लेकर तुरंत जांच आ जाए यह प्रयास किए जाएंगे डॉ चौहान बताया कि सोलंकी के परिवार से मिलने वालों की हिस्ट्री ली जाएगी वर्तमान में सोलंकी के परिवार में पूर्णतः स्वस्थ है वही उदयगढ़ बीआरसी रामसिंह सोलंकी को उदयगढ़ में आइसोलेट कीया गया है !
उदयगढ़ में मिले मरीज की सम्पर्क हिस्ट्री से राणापुर में हड़कंप
रहीम शेरानी
झाबुआ, 16 April 2020
झाबुआ जिले से लगे उदयगढ़ से कोरोना पॉजिटिव का हाल ही में ताजा मामला निकल कर सामने आया था जिसके चलते मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री का असर राणापुर के सोलंकी परिवार पर भी निगाहे है परिवार को होम कोराटाइन कर दिया गया है संपर्क हिस्ट्री की जानकारी ली गई जिसमे अलीराजपुर जिला के एक शिक्षक को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राणापुर में हलचल तेज हो गई
राणापुर बीएमओ डॉक्टर जी एस चौहान ने सोलंकी के राणापुर निवास पहुंचकर परिवार के चारों लोगों को होम क्वारेंटाइन कर घर के बाहर तख्ती लगा दी है उदयगढ़ के पॉजिटिव मरीज के संपर्क हिस्ट्री मैं राणापुर निवासी उदयगढ़ बीआरसी रामसिंह सोलंकी का नाम आते ही लोगों के घरों के ओटलो पर उनके परिवार के संपर्क हिस्ट्री की चर्चा चलने लगी बीएमओ डॉक्टर जी एस चौहान ने बताया कि सोलंकी के परिवार के सदस्यों के सैंपल आज लेकर तुरंत जांच आ जाए यह प्रयास किए जाएंगे डॉ चौहान बताया कि सोलंकी के परिवार से मिलने वालों की हिस्ट्री ली जाएगी वर्तमान में सोलंकी के परिवार में पूर्णतः स्वस्थ है वही उदयगढ़ बीआरसी रामसिंह सोलंकी को उदयगढ़ में आइसोलेट कीया गया है !