थांदला राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने कराया कोरोना टेस्ट - रिपोर्ट नेगेटिव
रहीम शेरानी
झाबुआ,14 April 2020
थांदला सिविल अस्पताल थांदला सहित पूरे जिले के 108 लोगो के सेम्पल कोरोना टेस्ट के लिये भेजे गए थे जिनमें से 74 की रिपोर्ट राहत भरी आई है कि इनमें से कोई भी कोरोना पोजेटिव नही है।
आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग ने सेवा कार्य मे जुड़े व स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले कोरोना वेरियर्स व कोरोना संदिग्ध 108 लोगों के सेम्पल भेजे थे।
विगत दिनों हुई कोरोना जाँच में स्वयं जाँच करवाने पहुँचे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने बताया कि वे विगत 19 मार्च को पारिवारिक कार्य से कुशलगढ़ (राजस्थान) गए थे जहाँ वर्तमान में कोरोना मरीजों की संख्या 57 तक पहुँच गई है व विगत कई बार जिलें के कई लोगो की सेवा कार्य मे लगकर गुजरात के दाहोद से दवाइयों को जिलें के दर्दी के लिये निःशुल्क उपलब्ध कराने का काम भी कर रहे है जिसके चलते उन्होंने स्वयं अपना चेकप कराना उचित समझा व सीधे सिविल अस्पताल पहुँच कर अपनी जाँच भी कराई। इसी तरह स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली नर्स व अन्य स्टॉफ की भी जाँच की गई।
रहीम शेरानी
झाबुआ,14 April 2020
थांदला सिविल अस्पताल थांदला सहित पूरे जिले के 108 लोगो के सेम्पल कोरोना टेस्ट के लिये भेजे गए थे जिनमें से 74 की रिपोर्ट राहत भरी आई है कि इनमें से कोई भी कोरोना पोजेटिव नही है।
आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग ने सेवा कार्य मे जुड़े व स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले कोरोना वेरियर्स व कोरोना संदिग्ध 108 लोगों के सेम्पल भेजे थे।
विगत दिनों हुई कोरोना जाँच में स्वयं जाँच करवाने पहुँचे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने बताया कि वे विगत 19 मार्च को पारिवारिक कार्य से कुशलगढ़ (राजस्थान) गए थे जहाँ वर्तमान में कोरोना मरीजों की संख्या 57 तक पहुँच गई है व विगत कई बार जिलें के कई लोगो की सेवा कार्य मे लगकर गुजरात के दाहोद से दवाइयों को जिलें के दर्दी के लिये निःशुल्क उपलब्ध कराने का काम भी कर रहे है जिसके चलते उन्होंने स्वयं अपना चेकप कराना उचित समझा व सीधे सिविल अस्पताल पहुँच कर अपनी जाँच भी कराई। इसी तरह स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली नर्स व अन्य स्टॉफ की भी जाँच की गई।