लॉकडाउन को लेकर डोंबिवलीकरो में गंभीरता नही, कोरोना के 28 मरीज
डोंबिवली
06 April 2020
कल्याण डोंबिवली में दिन ब दिन कोरोना वायरस अपना पैर फैला रहा है, शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 28 हो गई हैं लेकिन डोंबिवलीकर अभी भी लॉकडाऊन का पालन नही कर रहे हैं इसका दुःख सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने व्यक्त किया है,बतादे कि देश भर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है, कल्याण-डोंबिवली शहर में कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़ रही हैं जो अब 28 तक पहुच गया है । लेकिन डोंबिवलीकर लॉकडाऊन का पालन नही कर रहे हैं बिंदास सड़को पर घूम रहे हैं इसलिए 28 से 2800 मरीज होने में समय नही लगेगा जिसका डर सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदें को सता रहा है । डोंबिवली में कोरोना वायरस का प्रसार बढ़ रहा है,
डोंबिवली
06 April 2020
कल्याण डोंबिवली में दिन ब दिन कोरोना वायरस अपना पैर फैला रहा है, शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 28 हो गई हैं लेकिन डोंबिवलीकर अभी भी लॉकडाऊन का पालन नही कर रहे हैं इसका दुःख सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने व्यक्त किया है,बतादे कि देश भर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है, कल्याण-डोंबिवली शहर में कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़ रही हैं जो अब 28 तक पहुच गया है । लेकिन डोंबिवलीकर लॉकडाऊन का पालन नही कर रहे हैं बिंदास सड़को पर घूम रहे हैं इसलिए 28 से 2800 मरीज होने में समय नही लगेगा जिसका डर सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदें को सता रहा है । डोंबिवली में कोरोना वायरस का प्रसार बढ़ रहा है,
डोंबिवलीकरो को गंभीरता से लॉकडाउन का पालन करना चाहिए लेकिन डोंबिवलीकर आयसोलेशन वार्ड से भाग जाते हैं ये अतिशय बेजबाबदार रवैया है ऐसा सांसद शिंदे ने कहा । साथही प्रशासन, पुलिस और लोकप्रतिनिधी आपके लिए काम कर रहे हैं, आप कम से कम आठ दिन घर से बाहर मत निकालिए ऐसी विनंती सांसद डॉ शिंदे ने किया है । इसलिए अब तो सुशिक्षित डोंबिवलीकर कोरोना वायरस को गंभीरता से लेंगे क्या ? यह देखना होगा।