किसानो नें ट्रैक्टर - ट्राली गेंहू से भरा तहसीलदार कार्यालय पहुंच कर अधिकारी को सौंपा
पंकज शर्मा
धार तिरला,15 April 2020
कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन लगा हुआ है। इसके चलते राहत सामग्री के लिए अनेक संस्था द्वारा मदद के लिये आगे आ रहे है।
वर्तमान समय में पूरे विश्व के साथ ही देश भी कोरोना महामारी की चपेट में है।
ऐसे विषय स्थिति में शासन -प्रशासन अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे। इस कड़ी में धार के ग्राम चिखलिया के किसान ट्रेक्टर -ट्राली गेंहू से भरा लेकर घर से तहसील कार्यालय धार पहुंचे और वहां पर एसडीएम श्री सत्यनारायण दर्रे एवं तहसीलदार भास्कर जी गाचले साहब को जरूरतमंदो की मदद के लिए सौंपा। जो कि एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पाटीदार समाज अध्यक्ष कालूराम पटेल, परमानन्द पाटीदार, कालू पाटीदार, जयराम पटेल, जगदीश जी सेठ, दिनेश पाटीदार विष्णु जी नाहार , ठाकुरलाल पटेल उपसरपंच व सभी नागरिकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।यह जानकारी धर्मेन्द्र पाटीदार द्वारा दी गई।
पंकज शर्मा
धार तिरला,15 April 2020
कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन लगा हुआ है। इसके चलते राहत सामग्री के लिए अनेक संस्था द्वारा मदद के लिये आगे आ रहे है।
वर्तमान समय में पूरे विश्व के साथ ही देश भी कोरोना महामारी की चपेट में है।
ऐसे विषय स्थिति में शासन -प्रशासन अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे। इस कड़ी में धार के ग्राम चिखलिया के किसान ट्रेक्टर -ट्राली गेंहू से भरा लेकर घर से तहसील कार्यालय धार पहुंचे और वहां पर एसडीएम श्री सत्यनारायण दर्रे एवं तहसीलदार भास्कर जी गाचले साहब को जरूरतमंदो की मदद के लिए सौंपा। जो कि एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पाटीदार समाज अध्यक्ष कालूराम पटेल, परमानन्द पाटीदार, कालू पाटीदार, जयराम पटेल, जगदीश जी सेठ, दिनेश पाटीदार विष्णु जी नाहार , ठाकुरलाल पटेल उपसरपंच व सभी नागरिकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।यह जानकारी धर्मेन्द्र पाटीदार द्वारा दी गई।