धार में कोरोना वायरस का प्रवेश होते ही ग्रामीण अंचल में ग्रामीण हुए जागरूक
गांवों मे बाहरी लोगों का ना हो प्रवेश,इसलिए सरपंच प्रतिनिध मुकेश बबेरिया व सचिव मोहनलाल कायत व कोटवार सहित ग्रामीण दे रहे ड्यूटी
पंकज शर्मा
धार (तिरला) 12 April 2020
धार जिले के टकरावदा के सक्रिय युवाओं ने गांव के बाहर से निकाला रास्ता,ताकि बाहरी लोग न कर सके गांव मे प्रवेश_
ग्रामीण अंचल में लोग काफी जागरूक हो चुके हैं तथा कोरोना वायरस को हराने का प्रयास कर रहे है। सक्रिय ग्रामीण गांवों में बाहरी लोगों का भी प्रवेश नहीं होने दे रहे है व गांव को लाॅकडाउन कर दिया है। वही टकरावदा में तो सक्रिय व जागरूक लोगों ने दिन रात मेहनत कर गांव के बाहर से ही रास्ता बना दिया है। जिससे बाहरी लोगों का प्रवेश गांव में ना हो सके व आवाजाही भी संचालित रहे। हालांकि समीप ग्राम पंचायत सिलोदाखुर्द मे भी रास्तों को बंद कर लाॅकडाउन किया गया है।जिससे टकरावदा से होकर धार की ओर जा रहे
मार्ग पर आवागमन नही हो पाएगा। इस महामारी को हराने के लिए टकरावदा सहित आसपास के युवा काफी मजबूत हो चूके है तथा अपना सहयोग कर रहे है। अब तो पंचायत सरपंच रात मे स्वयं ड्यूटी पर रहते है व गाँव मे लोगों को इकठ्ठे नही होने दे रहे है। जिससें संक्रमण न फैल सके। सक्रिय सरपंच प्रतिनिधि _मुकेश बबेरिया स्वयं_ दे रहे ड्यूटी
ग्रामीण अंचल में लोग काफी जागरूक हो चुके हैं तथा कोरोना वायरस को हराने का प्रयास कर रहे है। सक्रिय ग्रामीण गांवों में बाहरी लोगों का भी प्रवेश नहीं होने दे रहे है व गांव को लाॅकडाउन कर दिया है। वही टकरावदा में तो सक्रिय व जागरूक लोगों ने दिन रात मेहनत कर गांव के बाहर से ही रास्ता बना दिया है। जिससे बाहरी लोगों का प्रवेश गांव में ना हो सके व आवाजाही भी संचालित रहे। हालांकि समीप ग्राम पंचायत सिलोदाखुर्द मे भी रास्तों को बंद कर लाॅकडाउन किया गया है।जिससे टकरावदा से होकर धार की ओर जा रहे
मार्ग पर आवागमन नही हो पाएगा। इस महामारी को हराने के लिए टकरावदा सहित आसपास के युवा काफी मजबूत हो चूके है तथा अपना सहयोग कर रहे है। अब तो पंचायत सरपंच रात मे स्वयं ड्यूटी पर रहते है व गाँव मे लोगों को इकठ्ठे नही होने दे रहे है। जिससें संक्रमण न फैल सके। सक्रिय सरपंच प्रतिनिधि _मुकेश बबेरिया स्वयं_ दे रहे ड्यूटी
अंचल मे कई पंचायतो में सरपंच पद पर महिला सरपंच है। इसलिए उनके प्रतिनिधि इस महामारी को हराने के लिए भरसक प्रयास कर ग्रामीणो से सहयोग की आशा कर रहे हैं। इसी प्रकार टकरावदा के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश बबेरिया स्वयं रात्रि मे ड्यूटी देकर अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे है। गाँव मे सेनिटाइजर व मास्क वितरण का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है।घर मे रहे,सुरक्षित रहे ,ग्रामीण अंचल के टकरावदा सहित आसपास के युवाओ का सहयोग सराहनीय है । जो की इस महामारी को हराने के लिए सहयोग मे जूटे हुए है। जागरूक व सक्रिय युवाओं की यही पहचान है।केएस गेहलोतथाना प्रभारी कानवन ग्रामीण कर रहे सहयोग
कोरोना संक्रमण हारेगा व भारत जितेगा इसे लेकर टकरावदा पंचायत व ग्रामीण सहयोग मे जूटे हुए है। वही गांव को लांकडाउन किया गया है। मैं आप सभी ग्रामीणो से आगे भी सहयोग की आशा करती हूं।कमलाबाई मुकेश बबेरिया_
सरपंच ग्राम पंचायत टकरावदा घर मे रहना है परिवार को सुरक्षित रखना है मोहनलाल कायत सचिव पंचायत टकरावदा
कोरोना को हराने मे युवा हर समय करेगे सहयोग टकरावदा के युवाओ से अनुरोध है कि हमे इस महामारी को हराने के लिए अपना योगदान देने से पीछे नही हटना है नरेन्द्रसिंह पटेल सक्रिय युवा टीम टकरावदा.