बुरहानपुर पुलिस ने जनता को किया सतर्क, कोरोना की गलत जानकारी आपको डाल सकती है मुसीबत में
मेहलका अंसारी
बुरहानपुर,13 April 2020
पुलिस ने आम जनता को सतर्क किया है कि सोशल मीडिया पर दौड़ती गलत जानकारियां आपको मुसीबत में डाल सकती है। इसलिए कोरोना महामारी के साथ ही उड़ती हुई उन खबरों से भी खुद को बचाईये जो अफवाह फैलाकर भ्रम और डर पैदा कर रही हैं। बुरहानपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि जागरूक रहिए, जागरूक करिए,न फेक न्यूज पढ़िए, न शेयर करिए। बुरहानपुर पुलिस ने उक्त स्लोगन के साथ जनता से जागरूक रहकर सतर्क रहने की अपील की है । उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर जहां एक ओर धारा 144 के प्रावधान लागू हैं, वहीं पर कोरोना संबंधी गलत पोस्ट पर भी कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है ।
मेहलका अंसारी
बुरहानपुर,13 April 2020
पुलिस ने आम जनता को सतर्क किया है कि सोशल मीडिया पर दौड़ती गलत जानकारियां आपको मुसीबत में डाल सकती है। इसलिए कोरोना महामारी के साथ ही उड़ती हुई उन खबरों से भी खुद को बचाईये जो अफवाह फैलाकर भ्रम और डर पैदा कर रही हैं। बुरहानपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि जागरूक रहिए, जागरूक करिए,न फेक न्यूज पढ़िए, न शेयर करिए। बुरहानपुर पुलिस ने उक्त स्लोगन के साथ जनता से जागरूक रहकर सतर्क रहने की अपील की है । उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर जहां एक ओर धारा 144 के प्रावधान लागू हैं, वहीं पर कोरोना संबंधी गलत पोस्ट पर भी कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है ।