आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने मास्क बनाकर वितरण किया
पंकज शर्मा
तिरला 10 April 2020कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन लगा हुआ है। इस भयावह बीमारी से लड़ने के लिए प्रशासनिक अमला लगा हुआ। इसी तरह आंगनवाड़ी क्रमांक - 3 बागडिया सेक्टर सलकनपुर विकासखंड तिरला की सुपरवाईजर राखी देवडा के मार्गदर्शन में आंगनवाडी कार्यकर्ता शांति मुनिया ने अपने खर्च से मास्क बनाकर आमजनों को वितरण किये एवं समूह के माध्यम से बच्चों को घर-घर जाकर सत्तू और खिचड़ी का वितरण किया गया।
सुपरवाईजर राखी देवड़ा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आमजनों से अपील करते हुए कहा कि घर पर रहे सुरक्षित रहे व कोरोना वायरस महामारी के बचाव के उपाय बताये वह घर पर रहे घर से बाहर नही जाये और अपने हाथो को बार-बार साबुन से अच्छे से धोना व मास्क का उपयोग करने की समझाएं दी भी गई।इसके साथ ही अपने आसपास की जगह को स्वच्छ रखे।