आलीराजपुर जिले में कोरोना का
मरीज पॉजिटिव निकला प्रशासन अलर्ट
रहीम शेरानी
आलीराजपुर,15 April 2020
जिले के उदयगढ़ क्षेत्र से एक कोरोना संक्रमित मरीज की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद पूरे जिले में एसपी विपुल श्रीवास्तव ने 20 अप्रेल तक कफ्र्यू घोषित कर दिया है। पूरा जिला प्रशासन व पुलिस विभाग हाई अलर्ट पर हो गया है। एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त मरीज की
जांच रिपोर्ट बुधवार को जैसे ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को मिली। सभी हरकत में आ गए।
उक्त युवक जो कि गत कई दिनों से बीमार चल रहा था।
जिसे जिला अस्पताल में 9 अप्रेल से ही भर्ती किया हुआ था।
इस खबर के आने के बाद से ही पूरे जिले में यकायक हड़कंप की स्थिती है। सभी कह रहे है कि आखिर जिसका डर था वह हो ही गया। हालांकि जिला प्रशासन व जिले का स्वास्थ्य विभाग का महकमा पूर जोर तरिके से इस कोरोना संक्रमण बचाव कार्य मे ऐहतियातनं लगा हुआ है।
उक्त युवक जन शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
जो कि 30 मार्च को कही से लौटा था।
उसने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपा कर रखी थी जबकि वह सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित था। निमोनिया भी उसे पाॅजिटिव निकला था।
वह लगातार भाबरा कठ्ठीवाड़ा और दाहोद घूम रहा था।
एक निजी लैब टेक्निीशयन और एक बंगाली डाक्टर के संपर्क में भी रहा। साथ ही जनपद में बनाए गए करुणा डेस्क पर भी इसने काम किया है।
मरीज पॉजिटिव निकला प्रशासन अलर्ट
रहीम शेरानी
आलीराजपुर,15 April 2020
जिले के उदयगढ़ क्षेत्र से एक कोरोना संक्रमित मरीज की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद पूरे जिले में एसपी विपुल श्रीवास्तव ने 20 अप्रेल तक कफ्र्यू घोषित कर दिया है। पूरा जिला प्रशासन व पुलिस विभाग हाई अलर्ट पर हो गया है। एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त मरीज की
जांच रिपोर्ट बुधवार को जैसे ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को मिली। सभी हरकत में आ गए।
उक्त युवक जो कि गत कई दिनों से बीमार चल रहा था।
जिसे जिला अस्पताल में 9 अप्रेल से ही भर्ती किया हुआ था।
इस खबर के आने के बाद से ही पूरे जिले में यकायक हड़कंप की स्थिती है। सभी कह रहे है कि आखिर जिसका डर था वह हो ही गया। हालांकि जिला प्रशासन व जिले का स्वास्थ्य विभाग का महकमा पूर जोर तरिके से इस कोरोना संक्रमण बचाव कार्य मे ऐहतियातनं लगा हुआ है।
उक्त युवक जन शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
जो कि 30 मार्च को कही से लौटा था।
उसने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपा कर रखी थी जबकि वह सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित था। निमोनिया भी उसे पाॅजिटिव निकला था।
वह लगातार भाबरा कठ्ठीवाड़ा और दाहोद घूम रहा था।
एक निजी लैब टेक्निीशयन और एक बंगाली डाक्टर के संपर्क में भी रहा। साथ ही जनपद में बनाए गए करुणा डेस्क पर भी इसने काम किया है।