आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम रंभापुर में संपन्न हुआ
झाबुआ ( रहीम शेरानी )
झाबुआ मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित योजना "आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन झाबुआ ज़िले के ग्राम रम्भापुर में किया गया, इस कार्यक्रम में शिक्षा के प्रति झाबुआ ज़िले में कार्यरत संस्था "एजुकेट गर्ल्स" ने भी भागीदारी ली। संस्था ने ग्रामीणों में शिक्षा के प्रति जागरूकता हेतु भव्य नाटक की प्रास्तुती देते हुए ग्रामीणों में नशा खोरी समाज का अभिशाप है इससे दूर रहकर शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने का सन्देश दिया गया | इसके साथ ही संस्था एजुकेट गर्ल्स द्वारा संचालित कार्यक्रमों व प्रशिक्षणों में उपयोग उपकरणों GKP (ज्ञान का पिटारा ), LSE (जीवन कौशल शिक्षा) एवं जोड़ो ब्लॉक जैसे उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी.
इस कार्यक्रम में संस्था के जिला प्रबंधक कृष्णा कालानी व सुमित्रा राजू मेड़ा ने बताया की मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित योजना "आपकी सरकार, आपके द्वार" जहाँ प्रदेश सरकार ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रही है वही हमारी संस्था की सहभागिता से ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आएगी जिससे शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा व शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी
लोकप्रिय विधायक वीरसिंग भूरिया ने भी शिरकत की ओर कार्यक्रम का निरीक्षण किया इस अवसर पर एसडीएम पराग जैन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यामीन शेख, कालू सिंह नलवाया, रायसिग सेहलोत, नवलसिग नायक, सरपंच भुरका भुरिया, भारत सिंह सांखला, आदी ने शिरकत की !
झाबुआ ( रहीम शेरानी )
झाबुआ मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित योजना "आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन झाबुआ ज़िले के ग्राम रम्भापुर में किया गया, इस कार्यक्रम में शिक्षा के प्रति झाबुआ ज़िले में कार्यरत संस्था "एजुकेट गर्ल्स" ने भी भागीदारी ली। संस्था ने ग्रामीणों में शिक्षा के प्रति जागरूकता हेतु भव्य नाटक की प्रास्तुती देते हुए ग्रामीणों में नशा खोरी समाज का अभिशाप है इससे दूर रहकर शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने का सन्देश दिया गया | इसके साथ ही संस्था एजुकेट गर्ल्स द्वारा संचालित कार्यक्रमों व प्रशिक्षणों में उपयोग उपकरणों GKP (ज्ञान का पिटारा ), LSE (जीवन कौशल शिक्षा) एवं जोड़ो ब्लॉक जैसे उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी.
इस कार्यक्रम में संस्था के जिला प्रबंधक कृष्णा कालानी व सुमित्रा राजू मेड़ा ने बताया की मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित योजना "आपकी सरकार, आपके द्वार" जहाँ प्रदेश सरकार ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रही है वही हमारी संस्था की सहभागिता से ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आएगी जिससे शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा व शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी
लोकप्रिय विधायक वीरसिंग भूरिया ने भी शिरकत की ओर कार्यक्रम का निरीक्षण किया इस अवसर पर एसडीएम पराग जैन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यामीन शेख, कालू सिंह नलवाया, रायसिग सेहलोत, नवलसिग नायक, सरपंच भुरका भुरिया, भारत सिंह सांखला, आदी ने शिरकत की !