मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन ने दी मध्य प्रदेश के चयनित हाजियों को दी बधाई, फीस जमा करने हेतु दीया मार्गदर्शन
खण्डवा(मेहलक़ा अंसारी)
मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी प्रदेश अध्यक्ष मुकीत खान ने पवित्र हज यात्रा 2020 के लिए ड्रा में चयनित समस्त हाजियों को अपनी संस्था की ओर से बधाई दी है ।
चैयरमेन मुकीत खान ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया के माध्यम से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले आवेदकों को अपनी प्रथम किश्त के रूप में 81,000/- प्रति आवेदक के अनुसार भुगतान भारतीय स्टेट बैंक अथवा यूनियन बैंक की किसी भी शाखा में पे इन स्लिप के माध्यम से करना होगा।
जमा की हुई स्लिप की मूल प्रति, मूल पासपोर्ट, स्वयं के पासपोर्ट साइज़ दो फोटो सहित तथा फिटनेस प्रमाण-पत्र अंतिम तिथि 15 फरवरी या उसके पूर्व स्टेट हज कमेटी भोपाल को जमा कराने होंगे । दूसरी किश्त के रूप में 1,20,000/- की राशि 15 मार्च तक जमा कराना होगी किंतु
आवेदक यदि चाहे तो पहली और दूसरी किश्त एक साथ साथ भी जमा करा सकतें हैं । अंतिम किश्त की राशि की घोषणा हज कमेटी द्वारा लगभग 15 मई तक की जायेगी । महामंत्री सैय्यद रियाज़ ने बताया कि हज यात्रा को पूरी तरह डिजिटल बनाये जाने की कोशिश की जा रही है, इस वर्ष हज के आवेदन पूर्णतः ऑन लाईन किये जाने के अतिरिक्त हज यात्रियों को अपनी किश्तों के भुगतान में नई प्रणाली, साथ ही हज यात्रा के दौरान हज यात्रियों को हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम किये जा रहै हैं ।
खण्डवा(मेहलक़ा अंसारी)
मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी प्रदेश अध्यक्ष मुकीत खान ने पवित्र हज यात्रा 2020 के लिए ड्रा में चयनित समस्त हाजियों को अपनी संस्था की ओर से बधाई दी है ।
चैयरमेन मुकीत खान ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया के माध्यम से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले आवेदकों को अपनी प्रथम किश्त के रूप में 81,000/- प्रति आवेदक के अनुसार भुगतान भारतीय स्टेट बैंक अथवा यूनियन बैंक की किसी भी शाखा में पे इन स्लिप के माध्यम से करना होगा।
जमा की हुई स्लिप की मूल प्रति, मूल पासपोर्ट, स्वयं के पासपोर्ट साइज़ दो फोटो सहित तथा फिटनेस प्रमाण-पत्र अंतिम तिथि 15 फरवरी या उसके पूर्व स्टेट हज कमेटी भोपाल को जमा कराने होंगे । दूसरी किश्त के रूप में 1,20,000/- की राशि 15 मार्च तक जमा कराना होगी किंतु
आवेदक यदि चाहे तो पहली और दूसरी किश्त एक साथ साथ भी जमा करा सकतें हैं । अंतिम किश्त की राशि की घोषणा हज कमेटी द्वारा लगभग 15 मई तक की जायेगी । महामंत्री सैय्यद रियाज़ ने बताया कि हज यात्रा को पूरी तरह डिजिटल बनाये जाने की कोशिश की जा रही है, इस वर्ष हज के आवेदन पूर्णतः ऑन लाईन किये जाने के अतिरिक्त हज यात्रियों को अपनी किश्तों के भुगतान में नई प्रणाली, साथ ही हज यात्रा के दौरान हज यात्रियों को हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम किये जा रहै हैं ।