एस.ओ.एफ. परिक्षा मे मॉडर्न इंग्लिश स्कुल के १० छात्रों को सुवर्ण पदक
Akola, 16-Jan-2020
प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के लिए विभिन्न विषयों में दक्षता के साथ ही देश-दुनिया और परिवेश की जानकारी विशेष महत्व रखता है।वर्तमान में छात्र-छात्राओं का रुझान प्रतियोगिता परिक्षा को लेकर अधिक है। छात्रों मे बचपन से ही स्पर्धा परिक्षा देने की आदत हो इस हेतू से ओलंम्पियाड जैसी परिक्षाओं का आयोजन किया जाता है। उसकी के चलते ब्रिटीश काउंसिल द्वारा सायन्स ओलंपियाड फाउंडेशन गुडगांव, दिल्ली द्वारा विज्ञान,गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान यह प्रतियोगीता परिक्षा सितंबर से दिसंबर २०१९ मे ली गई थी। इस परिक्षा मे लोकहित मायनॉरिटी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश स्कुल प्राथमिक और माध्यमिक शाला के कुल ६६ छात्रों ने सहभाग लिया था।
Akola, 16-Jan-2020
प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के लिए विभिन्न विषयों में दक्षता के साथ ही देश-दुनिया और परिवेश की जानकारी विशेष महत्व रखता है।वर्तमान में छात्र-छात्राओं का रुझान प्रतियोगिता परिक्षा को लेकर अधिक है। छात्रों मे बचपन से ही स्पर्धा परिक्षा देने की आदत हो इस हेतू से ओलंम्पियाड जैसी परिक्षाओं का आयोजन किया जाता है। उसकी के चलते ब्रिटीश काउंसिल द्वारा सायन्स ओलंपियाड फाउंडेशन गुडगांव, दिल्ली द्वारा विज्ञान,गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान यह प्रतियोगीता परिक्षा सितंबर से दिसंबर २०१९ मे ली गई थी। इस परिक्षा मे लोकहित मायनॉरिटी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश स्कुल प्राथमिक और माध्यमिक शाला के कुल ६६ छात्रों ने सहभाग लिया था।
जिसमे कक्षा १ से ९ वी तक छात्रों ने गोल्ड मेडल के साथ शानदार सफलता हासील की। जिसमे माध्यमिक स्तर से गोल्ड मेडल एवं सेकंड लेवल के लिए पात्र छात्रों मे सै.आमिर अली सै. अख्तर अली कक्षा ७ वी , सुजेन खान आलमगीर खान, आचल रामचंद्र धायडे कक्षा ९वी, अरबाज खान जबीउल्ला खान कक्षा ८ वी तथा प्राथमिक स्तर से गोल्ड मेडल तथा सेकंड लेवल के लिए पात्र ठहरे। जिसमे कक्षा ५ वी से गणित विषय मे छात्र राईना इफत सै. साजिद अली, कामिल खान करीम खान, सै. फुजैल सै. फिरदौस कक्षा ४ थी से सामान्य ज्ञान मे अब्दुल हन्नान हक पटेल ने सफलता हासील की। उसीप्रकार कक्षा १ ली से शिजा हुरेन अनिकुर्रहमान इसे १ हजार रूपए एवं बक्षिस तथा प्राविण्य मेडल , हिबा फिरदोस वाजिद ईकबाल इसने प्राविण्य मेडल प्राप्त किया। उसीप्रकार सेकंड राउंड के लिए माध्यमिक से अलीना समन मोहम्मद इरफान, अब्दुल इमरान अब्दुल हमीद , सै. फैजान सै. मुजिब, सै. फैसल सै. फिरदौस, मो. शाहिद मो. जसिम अंसारी ,सोहेल अहमद गुलाम नुर , सै. आतीफ सै. मकसुद, सै. रेहान अली सै. अख्तर अली, शेख आकीब, शेख इलियास, मोहम्मद अमान मोहम्मद युनूस , महेवश आफरीन युनूस बेग उसीप्रकार प्राथमिक स्तर से गणित विषय मे मो. फरहान शेख, अयान आसीफ खान, मारिया अजमत खान ने सफलता हासील की।छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था अध्यक्ष् एम.बी.एल अरब, संचालक वित्त डॉ. कनिज आएशा अरब तथा शाला के सीईओ अजमत अली देशमुख, मुख्याध्यापिका माध्यमिक शबाना शेख, मुख्याध्यापिका प्राथमिक कमरून्नीसा , कॉर्डिनेटर शादाब खान, रूबिना परविन, वकारूल हसन ,मोहम्मद खालिद, नुरजहां शेख, अख्तरून्नीसा, निखत टिचर, मोनम फातेमा , नवाज शरीफ, शेख चांद आदी शिक्षकों एवं अभिभावकों को दिया। शिक्षकों ने छात्रों को सफल बनाने मे योग्य मार्गदर्शन एवं सहकार्य किया।