अमरीका के कारण रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदना नहीं छोड़ेंगेः अर्दोग़ान
16-Nov-2019
Friday World
Sajjad Ali Nayani
तुर्की के राष्ट्रपति ने स्पष्ट कर दिया है कि अमरीकी पेट्रियाट मिसाइल के कारण हम किसी भी स्थिति में रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदना नहीं छोड़ेंगे।इतारतास न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार रजब तैयब अर्दोग़ान ने इस अमरीकी प्रस्ताव को रद्द कर दिया है कि अंकारा को पेट्रियाट सिस्टम हासिल करने के लिए पहले रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदने का फैसला बदलना होगा।
तुर्की के राष्ट्रपति ने इस अमरकी प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा है कि वे हर हालत में रूसी मिसाइल सिस्टम ख़रीदेंगे। उन्होंने कहा कि रूस का एस-400 सिस्टम, तुर्की के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अर्दोग़ान का कहना था कि तुर्की अपनी रक्षा क्षमता को बढ़ाना चाहता है।इससे पहले तु्र्की के विदेशमंत्री चावूश ओग़लू भी कह चुके हैं कि रूस के एस-400 सिस्टम की ख़रीदारी का उद्देश्य, हवाई हमलों के मुक़ाबले में तुर्की की रक्षा क्षमता को मज़बूत करना है। ज्ञात रहे कि सन 2017 में तुर्की तथा रूस के बीच होेने वाले समझौते के अनुसार अंकारा, माॅस्को से ढाई अरब डाॅलर मूल्य के चार एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदेगा। अमरीका कई बार तुर्की को धमकी दे चुका है कि रूस से इस मिसाइल सिस्टम की ख़रीदारी की स्थिति में अंकारा को अमरीकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।
16-Nov-2019
Friday World
Sajjad Ali Nayani
तुर्की के राष्ट्रपति ने स्पष्ट कर दिया है कि अमरीकी पेट्रियाट मिसाइल के कारण हम किसी भी स्थिति में रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदना नहीं छोड़ेंगे।इतारतास न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार रजब तैयब अर्दोग़ान ने इस अमरीकी प्रस्ताव को रद्द कर दिया है कि अंकारा को पेट्रियाट सिस्टम हासिल करने के लिए पहले रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदने का फैसला बदलना होगा।
तुर्की के राष्ट्रपति ने इस अमरकी प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा है कि वे हर हालत में रूसी मिसाइल सिस्टम ख़रीदेंगे। उन्होंने कहा कि रूस का एस-400 सिस्टम, तुर्की के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अर्दोग़ान का कहना था कि तुर्की अपनी रक्षा क्षमता को बढ़ाना चाहता है।इससे पहले तु्र्की के विदेशमंत्री चावूश ओग़लू भी कह चुके हैं कि रूस के एस-400 सिस्टम की ख़रीदारी का उद्देश्य, हवाई हमलों के मुक़ाबले में तुर्की की रक्षा क्षमता को मज़बूत करना है। ज्ञात रहे कि सन 2017 में तुर्की तथा रूस के बीच होेने वाले समझौते के अनुसार अंकारा, माॅस्को से ढाई अरब डाॅलर मूल्य के चार एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदेगा। अमरीका कई बार तुर्की को धमकी दे चुका है कि रूस से इस मिसाइल सिस्टम की ख़रीदारी की स्थिति में अंकारा को अमरीकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।