पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश की बुरहानपुर इकाई ने 6 सूत्री मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बुरहानपुर को सौंपा ज्ञापन
मेहलका इकबाल अंसारी
बुरहानपुर,19 Feb 2021
म.प्र. पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला इकाई बुरहानपुर के द्वारा म.प्र. पेंशनर्स एसोसिएशन भोपाल से प्राप्त दिशा निर्देश,आदेश एवं मार्गदर्शन अनुसार 6 सूत्रीय मांगो का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री म.प्र, शासन भोपाल के नाम कलेक्टर बुरहानपुर के माध्यम से सौपा गया l

पेंशनर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष अताउल्ला खान ने बताया की विगत काफी लम्बे समय से पेंशनर्स की मांगे काफी समय से लंबित चली आ रही हैं। जिस के संबंध में यह ज्ञापन सौपा गया है l

माह जुलाई 2019 से 5 प्रतिशत , माह जनवरी 2020 से 4 प्रतिशत , जुलाई 20 से 3 प्रतिशत और जनवरी 21 से 4 प्रतिशत राहत राशी दी जावे। म.प्र. पब्लिक छत्तीसगढ़ पुनर्गठन की अधिनियम की धारा 49 समाप्त की जावे l आयुष्यमान का लाभ प्रदेश के पेंशनर्स को भी दिया जावे l स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जाए। विलब यदि हो तो प्रतिमाह 1000 चिकित्सा भत्ता दिया जाये । 1.01.2006 से 31.08.2008 32 माह ,01.01.2016 से 31.03.2018 तक 27 माह तक का अंतर राशी दी जावे l केंद्र सरकार के परिपत्र 12.05.2017 का अनुपालन करते हुए पेंशनरों को भुगतान किया जावे l

उक्त अवसर पर ज्ञापन देते समय ज्ञापन का वाचन श्री उमेश तिवारी पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव द्वारा किया गया l ज्ञापन देते समय पेंशन एसोसिएशन की जिला इकाई , तहसील इकाई , ब्लाक इकाई के सदस्य उपस्थित थे।