पटना बिहार के प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान अब्दुल जलील का निधन
मेहलका इकबाल अंसारी
बुरहानपुर,19 Feb 2021
दारुल उलूम शेख अली मुत्तकी के संचालक मुफ्ती रहमतुल्लाह कासमी और बुरहानपुर के धार्मिक विद्वान मुफ्ती मोहम्मद अजहर मुत्तकी क़ासमी ने बताया कि पटना बिहार की धार्मिक संस्थान इमारत ए शरिया के भारत प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान गुरुवर हजरत क़ाज़ी अब्दुल जलील का गुरुवार को निधन हो गया ।

मुफ्ती रहमत उल्लाह क़ासमी और मुफ्ती अज़हर मुत्तकी ने बताया कि बिहार पटना के उक्त धार्मिक विद्वान का शुमार भारत के गिने चुने धार्मिक विद्वानों में होती था। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन धार्मिक कार्य के प्रति समर्पित कर दिया था। बुरहानपुर के दोनों धार्मिक विद्वानों ने कहा कि क़ाज़ी साहब के निधन से बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। अल्लाह उनकी सेवाओं को स्वीकार करें और उन्हें बुलंद दर्जात अता फरमाए और उनका विकल्प भी भारत को अता फरमाए। बुरहानपुर के धार्मिक मदरसों के संचालकों ने भी उनके निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है।