नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजकुमार मीणा का पत्रकारों ने किया स्वागत
पत्रकार समाज कल्याण समिति की बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा पर हुआ मंथन
ब्यूरो चीफ Avdhesh Yadav✍️
आगरा,31 Jan 2021
उत्तर प्रदेश पत्रकार समाज कल्याण समिति (रजी०) द्वारा पत्रकार राजकुमार मीना को पुन: आगरा से समिति का जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर पत्रकारों ने भव्य स्वागत किया तथा बधाई के साथ शुभकामनाएं दी। इस संबंध में पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन हरियाली वाटिका घटिया आज़मख़ाँ पर किया गया।उक्त बैठक में पत्रकारों के हितों के संघर्ष एवं उनकी सुरक्षा पर मंथन किया गया।

बैठक में पत्रकार साथियों ने राजकुमार मीना का भव्य स्वागत कर शुभकामनाओं के साथ पत्रकारों ने मंगलकामनाओं के साथ बधाई दी। स्वागत से गदगद नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजकुमार मीना ने सभी पत्रकारों को धन्यवाद दिया तथा पत्रकारों के हितों के लिए हर संभव संघर्ष करने की बात कही। बैठक के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विष्णु सिकरवार ने पत्रकारों के हितों से संबंधित बातें रखीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने की। बैठक का संचालन युवा पत्रकार मनीष भारद्वाज द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार आरएफ खान ने निष्पक्ष पत्रकारिता पर जोर डालते हुए सभी पत्रकारों का हौसला बढ़ाया। बैठक में प्रमुख रूप से समस्त पत्रकार सर्वश्री मनोज गोयल, अवधेश यादव राकेश यादव आरके पाठक, मुकेश चौहान, यतेंद्र भारद्वाज,
क़लमकार संजय सागर, विनोद कुमार शर्मा, लक्ष्मी नारायण दिलीप, सीपी सिंह, मुकेश गुप्ता, राजवीर सिंह कुश, बीएन मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह ढाकरे, स्माइल, उत्तम राठौड़, गजेंद्र तौमर, शीतल वर्मा, जितेंद्र निगम, हातिम सिंह राठौर, कृष्णकांत, शशि शर्मा आदि उपस्थित रहे।