जिप शिक्षा विभाग के स्टोर रूम में आग लगने से करीब 25 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर खाक
आग लगी या लगाई गई नागरिको में चर्चा?
TCSN Desk 15 Sep
By: Sy Zameer Akola
जिप के माध्यमिक शिक्षा विभाग के रिकार्ड रूम में आग लगने से बरसो पुराना शिक्षा विभाग से संबंधित रिकार्ड जलकर खाक होने की जानकारी प्राप्त हुई है। संबंधित अधिकारि से इस संदर्भ में पूछने उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग यहां से रद्दी लेजाने के प्रयास कररहे थे जिन्हें बार बार रोका गया था किंतु आज अचानक रिकॉर्ड रूम में आग लगने से शिक्षा विभाग हरक में आगया, घटना की जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई जिसके चलते कुछ ही समय के भीतर अग्निशमन दल के जवान घटना स्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया।
