अकोट फैल पुलिस की धड़ाकेबाज कारवाई ट्रक समेत आरोपी गिरफ्तार
TCSN Desk 11 Sep
अकोला सैयद ज़मीर✍️
बीते कुछ दिनों से अकोट फाइल पुलिस ने कई बड़ी करवाईयो को अंजाम दिया है जिसकी वजह से परिसर के अपराधी प्रवृत्ति के लोगो में खौफ का माहौल है।बीते शुक्रवार को एफसीआई गोडाउन के पास से अज्ञात
आरोपियों ने ट्रक क्रमांक एम एच ३० ए व्ही 1077 चोरी कर लिया ऐसी शिकायत पीड़ित ने अकोट फाइल पुलिस थाने में दर्ज कराई थी मामले को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस निरीक्षक महिंद्र कदम ने जांच के आदेश दिए, आदेश मिलते ही अकोट फाइल पुलिस के पीएसआई नितिन सुशीर डीबी कर्मचारी प्रशांत इंगोले , छोटू पवार , संजय पांडे असलम शेख ने जांच आरंभ की तथा ट्रक को नागपुर से जब्त कर चारो आरोपियों को हिरासत में लिया आगे की जांच पुलिस कररही हैं