महावितरण की डीपी में लगी आग, होमगार्ड टीम की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
TCSN Akola
By: Sy Zameer (JK)
स्थानीय अकोट फाइल परिसर के पुलिस थाने के समीप महावितरण की डीपी में सोमवार शाम आग लगने से हड़कम्प मच गया था किंतु होमगार्ड दिलीप दामोदर तथा उनके सहयोगी एजाज पठान, राजू सावंत, आसिफ चौधरी की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, शॉर्टसर्किट की चिंगारियां इतनी भयानक थी कि परिसर के लोगो में
अफरा तफरी का माहौल बरपा हो गया था किन्तु होमगार्ड की उक्त टीम ने जान पर खेल कर शॉर्टसर्किट होने वाले कनेक्शन से बिजली काट दी जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई। कनेक्शन कटने की वजह से कुछ समय के लिए परिसर की बिजली गुल रही घटना की जानकारी मिलते ही महावितरण के कर्मचारी उक्त स्थान पहुंचे तथा शॉर्टसर्किट का मसला हल करके दुबारा बिजली कनेक्शन जारी किए गए। परिसर में हर समय महावितरण के किसी न किसी पोल पर शॉर्टसर्किट की घटनाएं देखने मे आ ही जाती है जिसे मरम्मत करके फिर से चलाया जाता है, हाल ही के मामले में डीपी के करीब से गुजर रहा युवक इस शॉर्टसर्किट की चपेट में आने से बच गया तो महावितरण की ओर से इस प्रकार की लापरवाही क्यों क्या महावितरण को किसी बड़े हादसे का इन्तेजार है? बस्ती के बिजली कनेक्शन पूर्ण रूप से सुरक्षित होने चाहिए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी नही हो इस प्रकार की चर्चा परिसर में जारी रही