'लल्लू की महा रसोई' में दूसरे दिन भी हजारों जरूरत मन्दो को मिला भोजन
Sanjay singh
7 June Sultanpur
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व मे जिले में रविवार को भी सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत अजय कुमार लल्लू की महा रसोई मे आज पूड़ी सब्जी का बितरण सहर के मजदूरों,रिक्शा चालकों, पटरी दुकानदारों व मलिन बस्ती में वितरित कर
प्रदर्शन किया गया सप्ताह भर चलने वाली रसोई में तरह-तरह के पकवान बनाने की व्यवस्था की जा रही है । रसोई के दूसरे दिन जिला कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ताओं ने सब मिल कर शानदार ढंग से भोजन पकाया है । दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इसकी पैकिंग करते हुए शहर के चौराहों पर वितरित कराया।जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि जन सेवा व श्रमिकों की सेवा करने के कारण हमारे प्रदेश
अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू को प्रदेश सरकार ने जेल भेजा है तो हम लोग प्रभारी महासचिव मा. श्रीमती प्रियंका गाँधी जी के निर्देश पर पहले से दुगुनी रफ्तार से जन सेवा व समाजसेवा का काम कर रहे हैं, सरकार जितना दमन करेगी हम उतनी तेजी से काम करेंगेा हम जेल और मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं।आज गोलाघाट, रोडवेज बस स्टेशन,तिकोनिया पार्क, डाकखाना चौराहा, नार्मल चौराहा, पलटन बाजार, राहुल चौराहा आदि चौराहे पर गुमटी पटरी,ठेले खुमचा वालों व फुटपाथ के दुकानदारों को भोजन वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से लाल पद्माकर सिंह,नफीस फारुकी, तेज बहादुर पाठक, सुब्रत सिंह सनी, कंचन सिंह ,पवन मिश्रा नन्हे, ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला, R. B. पाण्डेय, शक्ति प्रसाद तिवारी, बलराम तिवारी, विजयपाल प्रमुख,विजय श्रीवास्तव, देवेन्द्र तिवारी, डीसीे पाण्डेय,मानस तिवारी, नफीसा खातून, गीता, सावित्री, अभिषेक शर्मा, हौशिला भीम,नौशाद हुसैन खां,मो. कमर ख़ान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Sanjay singh
7 June Sultanpur
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व मे जिले में रविवार को भी सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत अजय कुमार लल्लू की महा रसोई मे आज पूड़ी सब्जी का बितरण सहर के मजदूरों,रिक्शा चालकों, पटरी दुकानदारों व मलिन बस्ती में वितरित कर
प्रदर्शन किया गया सप्ताह भर चलने वाली रसोई में तरह-तरह के पकवान बनाने की व्यवस्था की जा रही है । रसोई के दूसरे दिन जिला कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ताओं ने सब मिल कर शानदार ढंग से भोजन पकाया है । दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इसकी पैकिंग करते हुए शहर के चौराहों पर वितरित कराया।जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि जन सेवा व श्रमिकों की सेवा करने के कारण हमारे प्रदेश
अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू को प्रदेश सरकार ने जेल भेजा है तो हम लोग प्रभारी महासचिव मा. श्रीमती प्रियंका गाँधी जी के निर्देश पर पहले से दुगुनी रफ्तार से जन सेवा व समाजसेवा का काम कर रहे हैं, सरकार जितना दमन करेगी हम उतनी तेजी से काम करेंगेा हम जेल और मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं।आज गोलाघाट, रोडवेज बस स्टेशन,तिकोनिया पार्क, डाकखाना चौराहा, नार्मल चौराहा, पलटन बाजार, राहुल चौराहा आदि चौराहे पर गुमटी पटरी,ठेले खुमचा वालों व फुटपाथ के दुकानदारों को भोजन वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से लाल पद्माकर सिंह,नफीस फारुकी, तेज बहादुर पाठक, सुब्रत सिंह सनी, कंचन सिंह ,पवन मिश्रा नन्हे, ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला, R. B. पाण्डेय, शक्ति प्रसाद तिवारी, बलराम तिवारी, विजयपाल प्रमुख,विजय श्रीवास्तव, देवेन्द्र तिवारी, डीसीे पाण्डेय,मानस तिवारी, नफीसा खातून, गीता, सावित्री, अभिषेक शर्मा, हौशिला भीम,नौशाद हुसैन खां,मो. कमर ख़ान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।