पर्यावरण दिवस के मौके पर जयपुर फिट के प्रदीप सिंह डोगरा ब्रांड एंबेसडर बने
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,10 June 2020
पर्यावरण दिवस के मौके पर जयपुर फिट ने ग्वालियर के वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप सिंह डोगरा को पर्यावरण का ब्रांड एंबेसडर बनाया
ब्रांड एंबेसडर बनते ही प्रदीप सिंह डोगरा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए 14 जून को वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जाएगा इस मैराथन में जो अपने घर जा पार्क में कहीं भी दौड़ लगा सकते हैं और अपनी रनिंग या वॉक की एक्टिविटी का रिकॉर्ड आयो जक को भेज सकते हैं दौड़/वॉक पूरी करने वाले धावक को मेडल एवं ई सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे इच्छुक धावक पंजीयन करवा सकते हैं इस मैराथन की एक अनूठी बात यह भी है कि धावकों की संख्या के बराबर ही पेड़ भी लगाए जाएंगे
मैराथन के कोऑर्डिनेटर सोनू प्रजापत ने बताया कि मैराथन में देश भर से सैकड़ों लोग रजिस्टर्ड करा चुके हैं उन्होंने बताया कि जयपुर सीट भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करवाता रहेगा प्रदीप सिंह डोगरा के ब्रांड एंबेसडर बनने पर चंदन सिंह, संजय जैन, विजय शर्मा ,चंद्र प्रकाश गुप्ता ,मनोज शर्मा, अजीत जैन, लक्ष्मण सिंह परिहार, रवि यादव ,राहुल, रूप सिंह राजावत, राकेश दीक्षित, मनोज श्रीवास्तव, एडवोकेटअक्षय जैन, एडवोकेटप्रदीप जैन , एडवोकेट विनोद श्रीवास्तव, भीम शिंदे, अटल सेना एव गंगा मदनसिह शिक्षा समिती के जिला अध्यक्ष दतिया के नीरज दुबे प्रदीप लक्षणे विजय ओबरॉय गिर्राज अग्रवाल आदि इष्ट मित्रों ने बधाई दी है एवं वरिष्ठ ओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,10 June 2020
पर्यावरण दिवस के मौके पर जयपुर फिट ने ग्वालियर के वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप सिंह डोगरा को पर्यावरण का ब्रांड एंबेसडर बनाया
ब्रांड एंबेसडर बनते ही प्रदीप सिंह डोगरा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए 14 जून को वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जाएगा इस मैराथन में जो अपने घर जा पार्क में कहीं भी दौड़ लगा सकते हैं और अपनी रनिंग या वॉक की एक्टिविटी का रिकॉर्ड आयो जक को भेज सकते हैं दौड़/वॉक पूरी करने वाले धावक को मेडल एवं ई सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे इच्छुक धावक पंजीयन करवा सकते हैं इस मैराथन की एक अनूठी बात यह भी है कि धावकों की संख्या के बराबर ही पेड़ भी लगाए जाएंगे
मैराथन के कोऑर्डिनेटर सोनू प्रजापत ने बताया कि मैराथन में देश भर से सैकड़ों लोग रजिस्टर्ड करा चुके हैं उन्होंने बताया कि जयपुर सीट भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करवाता रहेगा प्रदीप सिंह डोगरा के ब्रांड एंबेसडर बनने पर चंदन सिंह, संजय जैन, विजय शर्मा ,चंद्र प्रकाश गुप्ता ,मनोज शर्मा, अजीत जैन, लक्ष्मण सिंह परिहार, रवि यादव ,राहुल, रूप सिंह राजावत, राकेश दीक्षित, मनोज श्रीवास्तव, एडवोकेटअक्षय जैन, एडवोकेटप्रदीप जैन , एडवोकेट विनोद श्रीवास्तव, भीम शिंदे, अटल सेना एव गंगा मदनसिह शिक्षा समिती के जिला अध्यक्ष दतिया के नीरज दुबे प्रदीप लक्षणे विजय ओबरॉय गिर्राज अग्रवाल आदि इष्ट मित्रों ने बधाई दी है एवं वरिष्ठ ओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.