सांवेर विधानसभा की जनसमस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
ताहिर कमाल सिद्दीकी
इंदौर,23 June 2020
सांवेर विधानसभा की जनता मूलभूत समस्याओं को लेकर परेशान हैं। क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश सिलावट साथियों सहित संभाग आयुक्त कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता राकेश सिलावट ने ज्ञापन में बताया कि विधानसभा सांवेर के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुड़ैल ,कंपेल ,पिवडाय , पेडमी,अरण्या, काजी पलासिया ,साँवेर ,झलारिया ,कनाड़िया , निपानिया, बिसनखेड़ा, डकाच्या ,अजनोद , तलावलीचांदा, चंद्रावतीगंज , जैसे साँवेर विधानसभा के अंतर्गत कई शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। जिससे उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में सड़कें खुदी हुई हैं, कोई मेंटेनेंस नहीं हो रहा है। स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। पिछले कई महीनो से विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्रामीण परेशान है। ट्रांसफार्मर डीपी ऊंचाई कम होने की वजह से मवेशियों को करंट लगने की घटना सामने आई है। यहां पर डाली गई केबल लाइन में आये दिन फाल्ट बनने तथा ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विद्युत प्रवाह बाधित हो जाता है। यहां बिजली केबल कई स्थानों से जलने की वजह से लंबे समय तक विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है।
मध्यप्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार एक तरफ जहां यह दिखावा कर रही है कि वह जनता के बिजली बिल माफ करेगी वहीं दूसरी तरफ लोगों के विद्युत बिल बढ़ चढ़कर आ रहे हैं। गांव में स्थिति और भी भयावह है।
उपरोक्त जन समस्याओं को लेकर राकेश सिलावट ने मांग की है सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए,डीपी की ऊंचाई बढ़ाई जाए,अबाधित विद्युत प्रवाह केबलिंग को दुरुस्त करने व बढ़े हुए विद्युत बिलों में शीघ्र सुधार किया जाये। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में राकेश सिलावट के साथ विष्णु दांगी,गौरव वर्मा, सोनू यादव, दिलीप राणे, कमल ठाकुर, कपिल मालवीय आदि मौजूद थे।
ताहिर कमाल सिद्दीकी
इंदौर,23 June 2020
सांवेर विधानसभा की जनता मूलभूत समस्याओं को लेकर परेशान हैं। क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश सिलावट साथियों सहित संभाग आयुक्त कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता राकेश सिलावट ने ज्ञापन में बताया कि विधानसभा सांवेर के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुड़ैल ,कंपेल ,पिवडाय , पेडमी,अरण्या, काजी पलासिया ,साँवेर ,झलारिया ,कनाड़िया , निपानिया, बिसनखेड़ा, डकाच्या ,अजनोद , तलावलीचांदा, चंद्रावतीगंज , जैसे साँवेर विधानसभा के अंतर्गत कई शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। जिससे उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में सड़कें खुदी हुई हैं, कोई मेंटेनेंस नहीं हो रहा है। स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। पिछले कई महीनो से विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्रामीण परेशान है। ट्रांसफार्मर डीपी ऊंचाई कम होने की वजह से मवेशियों को करंट लगने की घटना सामने आई है। यहां पर डाली गई केबल लाइन में आये दिन फाल्ट बनने तथा ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विद्युत प्रवाह बाधित हो जाता है। यहां बिजली केबल कई स्थानों से जलने की वजह से लंबे समय तक विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है।
मध्यप्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार एक तरफ जहां यह दिखावा कर रही है कि वह जनता के बिजली बिल माफ करेगी वहीं दूसरी तरफ लोगों के विद्युत बिल बढ़ चढ़कर आ रहे हैं। गांव में स्थिति और भी भयावह है।
उपरोक्त जन समस्याओं को लेकर राकेश सिलावट ने मांग की है सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए,डीपी की ऊंचाई बढ़ाई जाए,अबाधित विद्युत प्रवाह केबलिंग को दुरुस्त करने व बढ़े हुए विद्युत बिलों में शीघ्र सुधार किया जाये। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में राकेश सिलावट के साथ विष्णु दांगी,गौरव वर्मा, सोनू यादव, दिलीप राणे, कमल ठाकुर, कपिल मालवीय आदि मौजूद थे।