बैंक के बाहर भूखे प्यासे बैठे उपभोक्ता ,अंदर सोते कर्मचारी
सजंय सिंह
सुलतानपुर,12 June 2020
बैंक के बाहर बैठे उपभोक्ता अपनी बारी आने व नकदी लेने का इंतजार कर रहे है। अंदर हाकिम सर्वर न होने के चलते निद्रा ले रहे है।यह हकीकत भरा दृश्य बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की जयसिंहपुर शाखा का है।जहां गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे अंदर प्रवेश करने पर देखा गया तो अंदर बैंक के कर्मचारी सर्वर न होने का हवाला देकर आराम की नींद लेते नजर आए।
क्षेत्र के नुमाए, दौलतपुर,सिकरा अमिलिया समेत अन्य दूरदराज के गांवो से आए हुए दर्जनो बुजुर्ग भूखे प्यासे ही बाहर बैठ कर बैंक से नकदी लेने के लिए का इंतजार करते रहे।सुबह करीब साढ़े नौ बजे से आए उपभोक्ता बैंक के बाहर बैठे अपनी बारी का इंतजार करते रहे वही बैंक कर्मचारी अंदर आराम की नींद लेते नजर आए।
सजंय सिंह
सुलतानपुर,12 June 2020
बैंक के बाहर बैठे उपभोक्ता अपनी बारी आने व नकदी लेने का इंतजार कर रहे है। अंदर हाकिम सर्वर न होने के चलते निद्रा ले रहे है।यह हकीकत भरा दृश्य बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की जयसिंहपुर शाखा का है।जहां गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे अंदर प्रवेश करने पर देखा गया तो अंदर बैंक के कर्मचारी सर्वर न होने का हवाला देकर आराम की नींद लेते नजर आए।