भीम आर्मी के पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
TCS 24 June 2020
आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के प्रदेशाध्यक्ष मध्यप्रदेश पं के डी सौनकिया पूर्व dsp के नेतृत्व में कमिश्नर कार्यालय चम्बल मुरैना में जाकर,कमिश्नर श्री रवींद्र मिश्रा और आई जी श्री मनोज शर्मा को ज्ञापन दिए गए,जिसमें उन्होंने भीम आर्मी के सम्भाग अध्यक्ष मनोज कुमार सैमिल तथा अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का उल्लेख किया है।
प्रेस को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार भीम आर्मी के उक्त अध्यक्ष व अन्य लोगों द्वारा शोशल मीडिया पर कल दिनाँक 23 जून को एक पोस्टर डाला गया
जिसमें आरक्षण विरोधी लोगों को जूते मारो सालों को जैसे गालीगलौज वाले शब्द लिखे गए ,जिससे सवर्ण समाज में आक्रोश औऱ क्षोभ कारित हुआ है औऱ दो समुदायों ,वर्गो के बीच नफरत ,विद्वेष व शत्रुता फैलाने वाला माना है ,जिससे राष्ट्रीय एकता पर भी विपरीत असर डालने वाला बताया है । ऐसे लोगों पर् ipc व I T act की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने व उक्त 27 जून को भीम आर्मी के कार्यक्रम को रोकने की मांग की है ।
ज्ञापन की एक प्रति पुलिस अधीक्षक को भी सौंपी गई है ।
उक्त ज्ञापन के समय ब्राह्मण महासभा रा के संभागीय अध्यक्ष पं दिनेश दंडोतिया , राजेश शर्मा बाबूजी ,
दीपक शर्मा ,पं रामबरन शास्त्री प्रदेश प्रवक्ता , क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता सतेंद्र सिंह तोमर आदि भी थे ।
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
TCS 24 June 2020
आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के प्रदेशाध्यक्ष मध्यप्रदेश पं के डी सौनकिया पूर्व dsp के नेतृत्व में कमिश्नर कार्यालय चम्बल मुरैना में जाकर,कमिश्नर श्री रवींद्र मिश्रा और आई जी श्री मनोज शर्मा को ज्ञापन दिए गए,जिसमें उन्होंने भीम आर्मी के सम्भाग अध्यक्ष मनोज कुमार सैमिल तथा अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का उल्लेख किया है।
प्रेस को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार भीम आर्मी के उक्त अध्यक्ष व अन्य लोगों द्वारा शोशल मीडिया पर कल दिनाँक 23 जून को एक पोस्टर डाला गया
जिसमें आरक्षण विरोधी लोगों को जूते मारो सालों को जैसे गालीगलौज वाले शब्द लिखे गए ,जिससे सवर्ण समाज में आक्रोश औऱ क्षोभ कारित हुआ है औऱ दो समुदायों ,वर्गो के बीच नफरत ,विद्वेष व शत्रुता फैलाने वाला माना है ,जिससे राष्ट्रीय एकता पर भी विपरीत असर डालने वाला बताया है । ऐसे लोगों पर् ipc व I T act की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने व उक्त 27 जून को भीम आर्मी के कार्यक्रम को रोकने की मांग की है ।
ज्ञापन की एक प्रति पुलिस अधीक्षक को भी सौंपी गई है ।
उक्त ज्ञापन के समय ब्राह्मण महासभा रा के संभागीय अध्यक्ष पं दिनेश दंडोतिया , राजेश शर्मा बाबूजी ,
दीपक शर्मा ,पं रामबरन शास्त्री प्रदेश प्रवक्ता , क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता सतेंद्र सिंह तोमर आदि भी थे ।