शासकीय भूमि का फर्जीपट्टा बनाने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार-
नवाब शाहनवाज खान
भोपाल,04 June 2020
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना रातीबड़ में दिनांक 28.02.2020 को शासकीय भूमि का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं नायाब तहसीलदार की नकली सील एवं हस्ताक्षर युक्त कूट रचित पट्टा तैयार असली की तरह प्रयोग में लाने पर से धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं प्रकरण में पूर्व में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जो जेल में है।
घटना का मास्टरमाइंड सागर सिंह डामर जो कि काफी समय अपने रहने के ठिकाने बदल कर फरारी काट था जिसे आज मुखबिर की पिनप्वाइंट सूचना पर उ. नि. संजीव धाकड़ एवं उनकी टीम द्वारा उसके निजी निवास फियोनिक्स कॉलोनी लसूडिया इंदौर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का रिमांड लिया जाकर सील, मोबाइल, दस्तावेज एवं अन्य सामान की बरामदगी की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। थाना रातीबड़ पुलिस की उक्त कार्यवाही से अवैध कार्य करने वाले अपराधी हतोत्साहित होगे ।
नवाब शाहनवाज खान
भोपाल,04 June 2020
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना रातीबड़ में दिनांक 28.02.2020 को शासकीय भूमि का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं नायाब तहसीलदार की नकली सील एवं हस्ताक्षर युक्त कूट रचित पट्टा तैयार असली की तरह प्रयोग में लाने पर से धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं प्रकरण में पूर्व में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जो जेल में है।
घटना का मास्टरमाइंड सागर सिंह डामर जो कि काफी समय अपने रहने के ठिकाने बदल कर फरारी काट था जिसे आज मुखबिर की पिनप्वाइंट सूचना पर उ. नि. संजीव धाकड़ एवं उनकी टीम द्वारा उसके निजी निवास फियोनिक्स कॉलोनी लसूडिया इंदौर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का रिमांड लिया जाकर सील, मोबाइल, दस्तावेज एवं अन्य सामान की बरामदगी की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। थाना रातीबड़ पुलिस की उक्त कार्यवाही से अवैध कार्य करने वाले अपराधी हतोत्साहित होगे ।