नदी में नहाने गए तीन युवकों के डूबने से गांव में पसरा मातम
एस.पी.तिवारी/सोनू पाण्डेय✍️
9 Jun 2020 लखीमपुर-खीरी
थाना भीरा के भानपुर गांव के तीन युवकों के डूबने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई सोमवार को देर रात तक दो युवकों में मोहित 20 भानपुर तथा किशन अवस्थी 14 ढकिया के शव को नदी से ग्रामीणों की मदद से बरामद कर लिये गये तथा मंगलवार की सुबह सुमित मृतक मोहित के सगे भाई के शव को भी ग्रामीणों की मदद से बरामद कर लिया गया।भानपुर निवासी विश्वनाथ अवस्थी के दो बेटे मोहित और सुमित अपनी मौसी के घर ढकिया गये हुये थे जहां से अपने मौसा कैलाश अवस्थी और मौसेरे भाई किशन अवस्थी तथा अपनी बहन के देवर अनुज शुक्ला और श्रीकांत निवासी
लखाई के साथ नदी के किनारे बाटी चोखा बनाकर खाने के लिये निकले थे।उसके बाद सभी छह लोग नदी में नहाने लगे देखते ही देखते कैलाश के अतिरिक्त पांच लड़के नदी में डूबने लगे शोर मचाने पर नदी पर तरबूज़ की फसल लगाने वाले लोग भी दौड़े उधर कैलास भी बहुत कोशिश करता रहा।जिनमे से दो लोगों को बहुत मुश्किल से निकाला जा सका लेकिन तब तक तीन लोग नदी की धार में बहकर मौत की नींद सो चुके थे देर रात को दो शव बरामद कर लिये गये और मंगलवार की सुबह एक शव बरामद नदी से बरामद कर लिया गया सूचना पाकर मौके पर भाजपा विधायक रोमी साहनी एडिशनल एस पी सहित भीरा पुलिस ने मौका मुआयना कर परिवार को ढांढस बंधाया वहीं तहसील प्रशासन की तरफ से लेखपाल के अतिरिक्त ख़बर लिखे जाने तक कोई नहीं पहुंचा था।
एस.पी.तिवारी/सोनू पाण्डेय✍️
9 Jun 2020 लखीमपुर-खीरी
थाना भीरा के भानपुर गांव के तीन युवकों के डूबने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई सोमवार को देर रात तक दो युवकों में मोहित 20 भानपुर तथा किशन अवस्थी 14 ढकिया के शव को नदी से ग्रामीणों की मदद से बरामद कर लिये गये तथा मंगलवार की सुबह सुमित मृतक मोहित के सगे भाई के शव को भी ग्रामीणों की मदद से बरामद कर लिया गया।भानपुर निवासी विश्वनाथ अवस्थी के दो बेटे मोहित और सुमित अपनी मौसी के घर ढकिया गये हुये थे जहां से अपने मौसा कैलाश अवस्थी और मौसेरे भाई किशन अवस्थी तथा अपनी बहन के देवर अनुज शुक्ला और श्रीकांत निवासी
लखाई के साथ नदी के किनारे बाटी चोखा बनाकर खाने के लिये निकले थे।उसके बाद सभी छह लोग नदी में नहाने लगे देखते ही देखते कैलाश के अतिरिक्त पांच लड़के नदी में डूबने लगे शोर मचाने पर नदी पर तरबूज़ की फसल लगाने वाले लोग भी दौड़े उधर कैलास भी बहुत कोशिश करता रहा।जिनमे से दो लोगों को बहुत मुश्किल से निकाला जा सका लेकिन तब तक तीन लोग नदी की धार में बहकर मौत की नींद सो चुके थे देर रात को दो शव बरामद कर लिये गये और मंगलवार की सुबह एक शव बरामद नदी से बरामद कर लिया गया सूचना पाकर मौके पर भाजपा विधायक रोमी साहनी एडिशनल एस पी सहित भीरा पुलिस ने मौका मुआयना कर परिवार को ढांढस बंधाया वहीं तहसील प्रशासन की तरफ से लेखपाल के अतिरिक्त ख़बर लिखे जाने तक कोई नहीं पहुंचा था।