गोपाल किरण समजसेवी संस्था द्वरा खाद्य पदार्थों का वितरण
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,08 June 2020
पलायन कर रहे मजदूरों को संभागीय सेनानी ग्वालियर चम्बल संभाग के मुख्य मुख्य संरक्षक
गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर, के निर्देशन व मार्गदर्शन में मजदूरों/लोगो को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते व कराते हुये सैनिटाइज करा कर नाश्ता,ओआरएस के पाउच,केले,बिस्किटस नमकीन,ककड़ी,ठंडा शर्बत आदि का जहाँ आरा आशा कुशवाहा ने वितरण किया गया।
आज गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर द्वारा
लगातार किये जा रहे 76वें दिवस मानवता की सेवा में एक और कदम बढ़ाते हुए कोरोना वायरस को लेकर जहा देश मे हाहाकार मचा हुआ है वही गरीबो की हालत लाकडाउन के कारण अत्यंत खराबहै । समाज के वंचित हाशिये पर रहने वाले लोग व उनके साथ मजदूर वर्ग जो देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं जो विभिन्न तरह के काम कर जीवन यापन कर रहे थे उनकी भूख प्यास के कारण मरने की नौबत आ गई है एवं वे पलायन करने के लिए मजबूर होकर अपने अपने गांव की ओर पलायन कर रहे है उनको संभागीय सेनानी ग्वालियर चम्बल संभाग,के मुख्य मुख्य संरक्षक
गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर, के निर्देशन व मार्गदर्शन में मजदूरों/लोगो को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते व कराते हुये सैनिटाइज करा कर नाश्ता,ओआरएस के पाउच,केले,बिस्किटस नमकीन,ककड़ी,ठंडा शर्बत आदि का जहाँ आरा आशा कुशवाहा ने वितरण किया गया।
कोरोना महामारी के चलते हुए जब से यह बीमारी शुरू हुई है ग्वालियर शहर में अलग अलग जगह पर निरंतर खाद्य सामग्री , मास्क, सेनेटाइजर, भोजन आदि का वितरण किया गया जिसमे ग्वालियर में स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने बाले और कमजोर वर्ग के लोगो को सहायता प्रदान की गई ताकि कोई भी भूखा नही रहे कुछ लोगो को रोजगार शुरू करने में सहायता प्रदान की जिससे वह स्वयं भी अपने घर की आर्थिक स्थिति को सही करने में अपने परिवार की मदद कर सके क्योकि भोजन से हम एक का पेट भर सकते है परंतु रोजगार के जरिये पूरे परिवार का पालन पोषण कर सकते है संस्था इस तरह के कार्य निरंतर कर रही है जिससे मानव जीवन की दैनिक आवश्यकतायें सुचारू रूप से पूरी हो सकें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर, इंजीनियर मंशाराम कुलश्रेष्ठ, सुश्री जहाँआरा
सचिव गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर,एवं सामुदायिकसंवाददाता, वीडियो वालेंटियर,गोवा,आमीन खान ,एडवोकेट ,मुन्ना ,मोतीलाल ,पुरुषोत्तम अर्गल, हेमप्रकाश(राजू),
आनंद सिंह,बल्लू, श्रीमती सुनीता R.P. बसेडिया
सीनियर टेक्नीकल अचीवर
एवं न्यूट्रीशन एक्सपर्ट आईटीएम यूनिवर्सिटी
ग्वालियर मप्र, शोभना सिंह ,एवं संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया इसके साथ ही औरतो और बच्चो के साथ साथ जरूरतमंदों को मास्क का भी वितरण किया गया। गाँवों में जो मजदूर मनरेगा में कार्य कर रहें हैं उनको मास्क देकर आपस में दूरी रखने बाबत बताया गया और बाहर काम करने के बाद वापस लौटे प्रवासी मजदूरों की हालत पर भी
श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर,ने चर्चा की । .
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,08 June 2020
पलायन कर रहे मजदूरों को संभागीय सेनानी ग्वालियर चम्बल संभाग के मुख्य मुख्य संरक्षक
गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर, के निर्देशन व मार्गदर्शन में मजदूरों/लोगो को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते व कराते हुये सैनिटाइज करा कर नाश्ता,ओआरएस के पाउच,केले,बिस्किटस नमकीन,ककड़ी,ठंडा शर्बत आदि का जहाँ आरा आशा कुशवाहा ने वितरण किया गया।
आज गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर द्वारा
लगातार किये जा रहे 76वें दिवस मानवता की सेवा में एक और कदम बढ़ाते हुए कोरोना वायरस को लेकर जहा देश मे हाहाकार मचा हुआ है वही गरीबो की हालत लाकडाउन के कारण अत्यंत खराबहै । समाज के वंचित हाशिये पर रहने वाले लोग व उनके साथ मजदूर वर्ग जो देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं जो विभिन्न तरह के काम कर जीवन यापन कर रहे थे उनकी भूख प्यास के कारण मरने की नौबत आ गई है एवं वे पलायन करने के लिए मजबूर होकर अपने अपने गांव की ओर पलायन कर रहे है उनको संभागीय सेनानी ग्वालियर चम्बल संभाग,के मुख्य मुख्य संरक्षक
गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर, के निर्देशन व मार्गदर्शन में मजदूरों/लोगो को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते व कराते हुये सैनिटाइज करा कर नाश्ता,ओआरएस के पाउच,केले,बिस्किटस नमकीन,ककड़ी,ठंडा शर्बत आदि का जहाँ आरा आशा कुशवाहा ने वितरण किया गया।
कोरोना महामारी के चलते हुए जब से यह बीमारी शुरू हुई है ग्वालियर शहर में अलग अलग जगह पर निरंतर खाद्य सामग्री , मास्क, सेनेटाइजर, भोजन आदि का वितरण किया गया जिसमे ग्वालियर में स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने बाले और कमजोर वर्ग के लोगो को सहायता प्रदान की गई ताकि कोई भी भूखा नही रहे कुछ लोगो को रोजगार शुरू करने में सहायता प्रदान की जिससे वह स्वयं भी अपने घर की आर्थिक स्थिति को सही करने में अपने परिवार की मदद कर सके क्योकि भोजन से हम एक का पेट भर सकते है परंतु रोजगार के जरिये पूरे परिवार का पालन पोषण कर सकते है संस्था इस तरह के कार्य निरंतर कर रही है जिससे मानव जीवन की दैनिक आवश्यकतायें सुचारू रूप से पूरी हो सकें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर, इंजीनियर मंशाराम कुलश्रेष्ठ, सुश्री जहाँआरा
सचिव गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर,एवं सामुदायिकसंवाददाता, वीडियो वालेंटियर,गोवा,आमीन खान ,एडवोकेट ,मुन्ना ,मोतीलाल ,पुरुषोत्तम अर्गल, हेमप्रकाश(राजू),
आनंद सिंह,बल्लू, श्रीमती सुनीता R.P. बसेडिया
सीनियर टेक्नीकल अचीवर
एवं न्यूट्रीशन एक्सपर्ट आईटीएम यूनिवर्सिटी
ग्वालियर मप्र, शोभना सिंह ,एवं संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया इसके साथ ही औरतो और बच्चो के साथ साथ जरूरतमंदों को मास्क का भी वितरण किया गया। गाँवों में जो मजदूर मनरेगा में कार्य कर रहें हैं उनको मास्क देकर आपस में दूरी रखने बाबत बताया गया और बाहर काम करने के बाद वापस लौटे प्रवासी मजदूरों की हालत पर भी
श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, ग्वालियर,ने चर्चा की । .