भगवान जगन्नाथ की निकली यात्रा - भक्तों ने उतारी आरती
आज आषाढ़ी बीज को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को शासन प्रशासन की सशर्त मंजूरी के बाद पूरी सहित सकल विश्व में अनेक स्थानों पर भगवान जगगन्नाथ की यात्रा निकाली गई।
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,23 June 2020
मान्यता है कि एक दिन भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा की इच्छा पूर्ति के लिये भगवान ने अपनी बहन को रथ में बिठाकर नगर भ्रमण कराया था तभी से प्रतिवर्ष भगवान की यात्रा नगर भ्रमण को निकलती है।
जिले के निकटवर्ती गुजरात के दाहोद में भी उत्साह के साथ भगवान की शोभायात्रा हनुमान बाजार से निकाली गई।
प्रातः 6 बजे मंदिर के पुजारी पण्डित मनोज भट्ट ने भगवान का महा अभिषेक मुख्य यजमान दीपिका विजय भट्ट, सुधीर भाटिया,
जगदीश दुधवाले आदि भक्तों से करवाया वही उपस्थित भक्त ने भगवान की आरती उतारी व महाप्रसादी प्राप्त की।
आज आषाढ़ी बीज को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को शासन प्रशासन की सशर्त मंजूरी के बाद पूरी सहित सकल विश्व में अनेक स्थानों पर भगवान जगगन्नाथ की यात्रा निकाली गई।
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,23 June 2020
मान्यता है कि एक दिन भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा की इच्छा पूर्ति के लिये भगवान ने अपनी बहन को रथ में बिठाकर नगर भ्रमण कराया था तभी से प्रतिवर्ष भगवान की यात्रा नगर भ्रमण को निकलती है।
जिले के निकटवर्ती गुजरात के दाहोद में भी उत्साह के साथ भगवान की शोभायात्रा हनुमान बाजार से निकाली गई।
प्रातः 6 बजे मंदिर के पुजारी पण्डित मनोज भट्ट ने भगवान का महा अभिषेक मुख्य यजमान दीपिका विजय भट्ट, सुधीर भाटिया,
जगदीश दुधवाले आदि भक्तों से करवाया वही उपस्थित भक्त ने भगवान की आरती उतारी व महाप्रसादी प्राप्त की।