बच्चे देश के धरोहर है इनके बिना देश का नव निर्माण नही होता...
संजय सिंह
सुल्तानपुर,21 June 2020
बच्चे देश के धरोहर है इनके बिना देश का नव निर्माण नहीं हो सकता।उक्त बातें आज योग दिवस के अवसर पर लोलेपुर गाँव में जागरूकता कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के परियोजना प्रबन्धक संदीप वर्मा ने कही।
सुल्तानपुर में प्रताप सेवा समिति के माध्यम से चाइल्ड लाइन संचालित किया जा रहा है।यह कार्यक्रम लोलेपुर व के एन आई कस्बा गांव में जागरूकता अभियान के तहत आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बच्चो को चाइल्ड लाइन के बारे में विस्तार से बताया गया।आंनद सिंह ने बच्चो से कहा कि किसी प्रकार की समस्या आने पर1098टोल फ्री नंबर पर रात दिन में फोन कर सकते हैं तथा सेवा का लाभ ले सकते है। टीमवाकई मेंम्बर रोली सिंह ने बच्चो को गीत के माध्यम से जागरूक किया।कार्यक्रम में राहुल यादव,सभाजीत टीम मेंबर के अलावा गाव के लोगों का सहयोग रहा।
संजय सिंह
सुल्तानपुर,21 June 2020
बच्चे देश के धरोहर है इनके बिना देश का नव निर्माण नहीं हो सकता।उक्त बातें आज योग दिवस के अवसर पर लोलेपुर गाँव में जागरूकता कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के परियोजना प्रबन्धक संदीप वर्मा ने कही।
सुल्तानपुर में प्रताप सेवा समिति के माध्यम से चाइल्ड लाइन संचालित किया जा रहा है।यह कार्यक्रम लोलेपुर व के एन आई कस्बा गांव में जागरूकता अभियान के तहत आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बच्चो को चाइल्ड लाइन के बारे में विस्तार से बताया गया।आंनद सिंह ने बच्चो से कहा कि किसी प्रकार की समस्या आने पर1098टोल फ्री नंबर पर रात दिन में फोन कर सकते हैं तथा सेवा का लाभ ले सकते है। टीमवाकई मेंम्बर रोली सिंह ने बच्चो को गीत के माध्यम से जागरूक किया।कार्यक्रम में राहुल यादव,सभाजीत टीम मेंबर के अलावा गाव के लोगों का सहयोग रहा।