मनीष शर्मा ने दिव्यांगों को बाटी निशुल्क ट्राई साइकिल
Avdhesh Yadav✍️
आगरा,18 June 2020
संस्था के संस्थापक पंडित मनीष शर्मा ने बृहस्पतिवार को आयोजन कर सभी के संदेश दिया है कि कोरोना महामारी के समय में दिव्यांगों को भी सहायता करने की आवश्यकता है सामर्थ्यवान श्री सदगुरुदेव सेवा समिति कालिंदीपुरम मऊ रोड खंदारी आगरा द्वारा तीन दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व राशन संस्था से बिल्कुल निशुल्क दिया गया
दो ट्राई साइकिल शामली के रहने वाले गोयल परिवार की ओर से संस्था को स्पॉन्सर की गई और एक ट्राई साइकिल और राशन सामग्री आगरा के गौरव अग्रवाल जी द्वारा उनके जन्मदिन के उपलक्ष में संस्था को स्पॉन्सर की गई जिसको देखते दिव्यांगों मैं खुशी की लहर देखने को मिली किशोरी सिंह राजपूत, रीना सिंह, गौरव अग्रवाल, रेखा शर्मा, सुनीता राजपूत, पंडित दिनेश शर्मा, रजत शर्मा, माधव शर्मा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
Avdhesh Yadav✍️
आगरा,18 June 2020
संस्था के संस्थापक पंडित मनीष शर्मा ने बृहस्पतिवार को आयोजन कर सभी के संदेश दिया है कि कोरोना महामारी के समय में दिव्यांगों को भी सहायता करने की आवश्यकता है सामर्थ्यवान श्री सदगुरुदेव सेवा समिति कालिंदीपुरम मऊ रोड खंदारी आगरा द्वारा तीन दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व राशन संस्था से बिल्कुल निशुल्क दिया गया
दो ट्राई साइकिल शामली के रहने वाले गोयल परिवार की ओर से संस्था को स्पॉन्सर की गई और एक ट्राई साइकिल और राशन सामग्री आगरा के गौरव अग्रवाल जी द्वारा उनके जन्मदिन के उपलक्ष में संस्था को स्पॉन्सर की गई जिसको देखते दिव्यांगों मैं खुशी की लहर देखने को मिली किशोरी सिंह राजपूत, रीना सिंह, गौरव अग्रवाल, रेखा शर्मा, सुनीता राजपूत, पंडित दिनेश शर्मा, रजत शर्मा, माधव शर्मा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे