आर्थिक सहायता स्वीकृत
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,23 June 2020
23 जून 2020। मेघनगर तहसील के ग्राम रामपुरा के 4 वर्षीय अभिजित पिता राजेश की 9 मई 2020 को तालाब के पीछे नाले में पानी की झीरी (पानी के गड्डे) के अन्दर पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पराग जैन द्वारा यह आर्थिक सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) की कण्डिका पांच के बिन्दु क्रमांक (2-क) के प्रावधानों के तहत स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के पिता राजेश पिता कसन के बैंक खाते में जमा की जावेगी।
अधिक वर्षा होने का अनुमान
भारत मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 24 जून को आसमान में घने बादल रहने, अधिकतम तापमान 33.0 डि.से. तथा न्यूनतम तापमान 23.0 डि.से. रहने, हवा पश्चिम दिशा से 16.9 कि.मी./घंटा चलने एवं 7.0 मि.मी.वर्षा होने का अनुमान है।
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,23 June 2020
23 जून 2020। मेघनगर तहसील के ग्राम रामपुरा के 4 वर्षीय अभिजित पिता राजेश की 9 मई 2020 को तालाब के पीछे नाले में पानी की झीरी (पानी के गड्डे) के अन्दर पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पराग जैन द्वारा यह आर्थिक सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) की कण्डिका पांच के बिन्दु क्रमांक (2-क) के प्रावधानों के तहत स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के पिता राजेश पिता कसन के बैंक खाते में जमा की जावेगी।
अधिक वर्षा होने का अनुमान
भारत मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 24 जून को आसमान में घने बादल रहने, अधिकतम तापमान 33.0 डि.से. तथा न्यूनतम तापमान 23.0 डि.से. रहने, हवा पश्चिम दिशा से 16.9 कि.मी./घंटा चलने एवं 7.0 मि.मी.वर्षा होने का अनुमान है।