पुलिस को फर्जी सूचना देना युवक को पड़ा महँगा
संजय सिंह
न्यूज सेमरी बाजार ,27 June 2020
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बहोरिकपुर निवासी प्रशांत वर्मा पुत्र मयाराम वर्मा ने शुक्रवार रात 12 बजे डायल 112 को सूचना दी कि गाँव मे मारपीट व गोली चल रही है ।।
युवक की सूचनापर तत्काल कार्यवाही करते हुए डायल 112 पर तैनात पुलिस गाँव पहुँचे व रात्रि गस्त पर निकले पुलिस चौकी इंचार्ज सेमरी उमाकान्त शुक्ला भी अपने हमराहियों के साथ बहोरिकपुर गाँव पहुँचे और सूचना देने वाले युवक से जब पूछ ताछ की तो पता चला कि न तो कही गाँव मे कोई मारपीट हुई है और नही कही गोलियां चली है फोन पर दी गयी सूचना गलत है ।।
पुलिस ने जब प्रशांत वर्मा से सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने बताया कि रात में किसी ने मेरे घर मे गुम्मा मारा था जिससे मैंने डर कर 112 पर पर फोन लगा कर सूचना दिया था।
पुलिस चौकी सेमरी इंचार्ज उमाकांत शुक्ला ने गलत सूचना देने पर युवक का शांति भंग में चालान कर दिया।।
संजय सिंह
न्यूज सेमरी बाजार ,27 June 2020
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बहोरिकपुर निवासी प्रशांत वर्मा पुत्र मयाराम वर्मा ने शुक्रवार रात 12 बजे डायल 112 को सूचना दी कि गाँव मे मारपीट व गोली चल रही है ।।
युवक की सूचनापर तत्काल कार्यवाही करते हुए डायल 112 पर तैनात पुलिस गाँव पहुँचे व रात्रि गस्त पर निकले पुलिस चौकी इंचार्ज सेमरी उमाकान्त शुक्ला भी अपने हमराहियों के साथ बहोरिकपुर गाँव पहुँचे और सूचना देने वाले युवक से जब पूछ ताछ की तो पता चला कि न तो कही गाँव मे कोई मारपीट हुई है और नही कही गोलियां चली है फोन पर दी गयी सूचना गलत है ।।
पुलिस ने जब प्रशांत वर्मा से सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने बताया कि रात में किसी ने मेरे घर मे गुम्मा मारा था जिससे मैंने डर कर 112 पर पर फोन लगा कर सूचना दिया था।
पुलिस चौकी सेमरी इंचार्ज उमाकांत शुक्ला ने गलत सूचना देने पर युवक का शांति भंग में चालान कर दिया।।