एक सत्कार इनका भी ...।
जनलोकशाही संगठन ने किया मनपा कर्मचारी का सत्कार ।
ज़फर खान
अकोला,10 June 2020
कोरोना महामारी के बिच अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्ण तरीके से निभाने वाले अकोला मनपा जलप्रदाय विभाग के उत्तर जोन में वॉल ओपनर पद पर कार्यस्त राहुल सहदेव डोंगरे जो प्रभाग क्र १ में नल खोलने का काम करते है
देखा गया है के कोरोना महामारी के चलते हर कोई अपनी जान को बचने के लिए बहुत से कार्य करने में कोताही बरत रहे है ऐसे में राहुल सहदेव डोंगरे एक मिसाल बनकर सामने आएं और प्रभाग क्र १ के नायगाव परिसर में नालो को समय पर सुचारू रूप से खोलने का काम किया उनके इस सरहनीय कार्य की दखल नायगाव के सामाजिक कार्यकर्त्ता व जनलोकशाही संगठन के उपाध्यक्ष नज़िम लीडर और परिसर के नागरिको ने ली और उनका सत्कार किया
साथ ही राहुल के इस कार्य से उनका परिसर के लोगो द्वरा धन्यवाद की किया गया नाज़िम लीडर ने इस वक्त कहा के राहुल रियल कोरोना योद्धा है उनका और उन जैसे सभी का सत्कार किया जाना चाहिए जिससे उनका मनोबल बढ़ता रहे और वह अपना कर्तव्य ऐसे ही निभाते रहे जिससे आम नागरिको को राहत मिलती रहे ।
इस सत्कार में नाजिम लीडर, मुखतार अली, शेख अफसर,शेख ईसमाईल कालीवाल, मुजाहिद आजाम ,शेख जाँबाज .शेख शाहरुख,जावेद बेनीवाले मौजूद थे ।
जनलोकशाही संगठन ने किया मनपा कर्मचारी का सत्कार ।
ज़फर खान
अकोला,10 June 2020
कोरोना महामारी के बिच अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्ण तरीके से निभाने वाले अकोला मनपा जलप्रदाय विभाग के उत्तर जोन में वॉल ओपनर पद पर कार्यस्त राहुल सहदेव डोंगरे जो प्रभाग क्र १ में नल खोलने का काम करते है
देखा गया है के कोरोना महामारी के चलते हर कोई अपनी जान को बचने के लिए बहुत से कार्य करने में कोताही बरत रहे है ऐसे में राहुल सहदेव डोंगरे एक मिसाल बनकर सामने आएं और प्रभाग क्र १ के नायगाव परिसर में नालो को समय पर सुचारू रूप से खोलने का काम किया उनके इस सरहनीय कार्य की दखल नायगाव के सामाजिक कार्यकर्त्ता व जनलोकशाही संगठन के उपाध्यक्ष नज़िम लीडर और परिसर के नागरिको ने ली और उनका सत्कार किया
साथ ही राहुल के इस कार्य से उनका परिसर के लोगो द्वरा धन्यवाद की किया गया नाज़िम लीडर ने इस वक्त कहा के राहुल रियल कोरोना योद्धा है उनका और उन जैसे सभी का सत्कार किया जाना चाहिए जिससे उनका मनोबल बढ़ता रहे और वह अपना कर्तव्य ऐसे ही निभाते रहे जिससे आम नागरिको को राहत मिलती रहे ।
इस सत्कार में नाजिम लीडर, मुखतार अली, शेख अफसर,शेख ईसमाईल कालीवाल, मुजाहिद आजाम ,शेख जाँबाज .शेख शाहरुख,जावेद बेनीवाले मौजूद थे ।