मोतिगरपुर के अहिरौली में चोरो में बीती शनिवार की रात लाखों नगदी समेत ज़ेवरों पर किया हाथ साफ
सजंय सिंह
मोतिगरपुर 14 June 2020
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र अहिरौली गाँव में शनिवार की रात चोरों ने छत के रास्ते घर में उतरकर कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे दो बक्श और बैग को घर के पीछे ले जाकर उसमे रखे सोने, चादी की जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया ।।
शनिवार की रात मलिकपुर बखरा के अहिरौली गाँव के रामसुख यादव परिवार सहित खाना खाकर गर्मी की वजह से घर के बाहर सो गए सुबह जब परिजन सोकर उठे तो कमरे का ताला टूटा देख दंग रह गए अन्दर जाकर देखा तो कमरे से दो बाक्स और एक बैग गायब थे ।।
घर के पिछवाडे बैग, बाक्स टूटे पडे थे और उसमें रखा सामान बिखरा पडा था वैग व बॉक्स में से कीमती सोने, चाँदी के आभूषण के साथ एक लाख, दस हजार नगद रुपये पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था l
पीड़ित राम सुख यादव ने पुलिस से लिखित शिकायत की है एसओ मोतिगरपुर रतन शर्मा बताया कि घर मे चोरी की तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रहीं हैं l
सजंय सिंह
मोतिगरपुर 14 June 2020
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र अहिरौली गाँव में शनिवार की रात चोरों ने छत के रास्ते घर में उतरकर कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे दो बक्श और बैग को घर के पीछे ले जाकर उसमे रखे सोने, चादी की जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया ।।
शनिवार की रात मलिकपुर बखरा के अहिरौली गाँव के रामसुख यादव परिवार सहित खाना खाकर गर्मी की वजह से घर के बाहर सो गए सुबह जब परिजन सोकर उठे तो कमरे का ताला टूटा देख दंग रह गए अन्दर जाकर देखा तो कमरे से दो बाक्स और एक बैग गायब थे ।।
घर के पिछवाडे बैग, बाक्स टूटे पडे थे और उसमें रखा सामान बिखरा पडा था वैग व बॉक्स में से कीमती सोने, चाँदी के आभूषण के साथ एक लाख, दस हजार नगद रुपये पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था l
पीड़ित राम सुख यादव ने पुलिस से लिखित शिकायत की है एसओ मोतिगरपुर रतन शर्मा बताया कि घर मे चोरी की तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रहीं हैं l