3 साल से फरार 3,000 का ईनामी आरोपी वारंटी गिरफ्तार,सिविललाईन पुलिस की कार्यवाही
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
दतिया,08 June 2020
सिविललाईन थाना प्रभारी शशांक शुक्ला के द्वारा अवैधहथियार रखने के मामले मे लंबे समय से फरार चल रहा 3,000 का ईनामी वारंटी आरोपी मनोज पिता ब्रजकिशोर निवासी सिरोल को सिरोल रोड के मोड के पास से किया गिरफ्तार मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ सिविललाईन थाने मे 2017 मे अपराध के तहत मामला पंजीबद्ध है पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में चलाया जा रहा है इनामी बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति दतिया एसडीओपी गीता भारद्वाज के निर्देशन में थाना प्रभारी शशांक शुक्ला सहित आरक्षक ,कमलदीप आरक्षक राजकुमार, आर.कंचन ,अरक्षक अनुरोध पावन सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही।
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
दतिया,08 June 2020
सिविललाईन थाना प्रभारी शशांक शुक्ला के द्वारा अवैधहथियार रखने के मामले मे लंबे समय से फरार चल रहा 3,000 का ईनामी वारंटी आरोपी मनोज पिता ब्रजकिशोर निवासी सिरोल को सिरोल रोड के मोड के पास से किया गिरफ्तार मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ सिविललाईन थाने मे 2017 मे अपराध के तहत मामला पंजीबद्ध है पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में चलाया जा रहा है इनामी बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति दतिया एसडीओपी गीता भारद्वाज के निर्देशन में थाना प्रभारी शशांक शुक्ला सहित आरक्षक ,कमलदीप आरक्षक राजकुमार, आर.कंचन ,अरक्षक अनुरोध पावन सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही।