चोरी के मुकदमों में फरार चल रहे अभियुक्त कट्टे समेत गिरफ्तार
संजय सिंह
TCS 12 June 2020
चोरी के आरोप में कूरेभार पुलिस ने फरार चल रहे दो अभियुक्त को तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया है
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में मठिया बहादुरपुर कूरेभार निवासी चिंटू वर्मा पुत्र रामचंद्र वर्मा तथा दूसरा अभियुक्त प्रमोद कुमार निषाद पुत्र मनीराम निषाद हैं।
अभियुक्त प्रमोद पर इसी थाने में एक अन्य मुकद्दमा भी पंजीकृत है।थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने बताया मुकदमा अपराध संख्या 176/20 धारा 380 ,456, 411 अभियुक्त सिंटू के खिलाफ 178/20 पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत जेल भेजा जा रहा है।
फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में यस आई अशोक कुमार गौड़,सिपाही आलोक यादव,व अजीम अहमद रहे।
संजय सिंह
TCS 12 June 2020
चोरी के आरोप में कूरेभार पुलिस ने फरार चल रहे दो अभियुक्त को तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया है
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में मठिया बहादुरपुर कूरेभार निवासी चिंटू वर्मा पुत्र रामचंद्र वर्मा तथा दूसरा अभियुक्त प्रमोद कुमार निषाद पुत्र मनीराम निषाद हैं।
अभियुक्त प्रमोद पर इसी थाने में एक अन्य मुकद्दमा भी पंजीकृत है।थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने बताया मुकदमा अपराध संख्या 176/20 धारा 380 ,456, 411 अभियुक्त सिंटू के खिलाफ 178/20 पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत जेल भेजा जा रहा है।
फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में यस आई अशोक कुमार गौड़,सिपाही आलोक यादव,व अजीम अहमद रहे।