विद्यार्थी परिषद ने किया चीनी के राष्ट्रपति और चीनी सम्मान का पुतला दहन कर विरोध
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,20 June 2020
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पारा के ग्राम खरडू बड़ी के द्वारा गलवान घाटी में हिंदुस्तान ओर चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में देश के वीर शहीदों के समान में चीनी के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया
और चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने का आव्हान किया जिसमें अभाविप जिला संयोजक कापसिंह भूरिया ने बताया कि हमारे सैनिकों की शहादत हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे और हम इस देश की सीमा पर तो नहीं जाकर लड़ सकते हैं
परंतु हम चीनी सामान कंपनियों का बायकाट कर के हम उससे आर्थिक रूप से कमजोर कर सकते हैं यही हमारे वीर शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी इसमें विद्यार्थी
परिषद के कार्यकर्ता उमेश डामोर दीवान डामोर कांतिलाल भूरिया दिनेश भूरिया रविन्द्र डामोर रवि नायक जाम सिंह अमलियार लकी पँचाल रोहन डामोर तरुण पंकज संतोष बिट्टू सुरेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे !
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,20 June 2020
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पारा के ग्राम खरडू बड़ी के द्वारा गलवान घाटी में हिंदुस्तान ओर चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में देश के वीर शहीदों के समान में चीनी के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया
और चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने का आव्हान किया जिसमें अभाविप जिला संयोजक कापसिंह भूरिया ने बताया कि हमारे सैनिकों की शहादत हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे और हम इस देश की सीमा पर तो नहीं जाकर लड़ सकते हैं
परंतु हम चीनी सामान कंपनियों का बायकाट कर के हम उससे आर्थिक रूप से कमजोर कर सकते हैं यही हमारे वीर शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी इसमें विद्यार्थी
परिषद के कार्यकर्ता उमेश डामोर दीवान डामोर कांतिलाल भूरिया दिनेश भूरिया रविन्द्र डामोर रवि नायक जाम सिंह अमलियार लकी पँचाल रोहन डामोर तरुण पंकज संतोष बिट्टू सुरेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे !