कटान के लिए जा रहे 5 गोबनशो को गोशाइगंज पुलिस ने किया झाड़ियों से बरामद
सुचनापर सी ओ जयसिंहपुर दलवीर सिंह भी मौके पर पहुँचे
संजय सिंह
गोशाइगंज सुल्तानपुर,11 June 2020
कटान के लिए ले जाये जा रहे 5 गोवंशों को पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पकड़ने में सफलता पाई है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली गांव स्थित जंगल में गोवंश बांधे गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोवंशों को कब्जे में ले लिया है।
वही तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि पकड़े गए गोवंशों में तीन गाय और दो बछड़े शामिल हैं। गोवंशों को बरामद करने वाली टीम में सैय्यद नसीरुद्दीन, अनिल अवस्थी, कांस्टेबल अमरजीत यादव, योगेंद्र सिंह शामिल रहे।
पुलिस गोवंशों को सिरवारा स्थित गो आश्रय स्थल भेजने के प्रयास में जुटी है। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रही गो तस्करी को लेकर हाल ही में गोशाला ब्रांड अंबेसडर धर्मेंद्र सिंह एसपी से मिले थे। धर्मेंद्र सिंह ने एसपी को पत्र देकर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
झाड़ियों में गोबन्स छुपाए जाने की सूचनापर जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी दलवीरसिंह व थानाध्यक्ष गोशाइगंज हरिराम यादव ने मौके पर पहुँच कर गोबन्स बरामद करने वाली पुलिस टीम का उत्साह बर्धन किया व जरूरी दिशा निर्देश दिए।।
सुचनापर सी ओ जयसिंहपुर दलवीर सिंह भी मौके पर पहुँचे
संजय सिंह
गोशाइगंज सुल्तानपुर,11 June 2020
कटान के लिए ले जाये जा रहे 5 गोवंशों को पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पकड़ने में सफलता पाई है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली गांव स्थित जंगल में गोवंश बांधे गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोवंशों को कब्जे में ले लिया है।
झाड़ियों में गोबन्स छुपाए जाने की सूचनापर जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी दलवीरसिंह व थानाध्यक्ष गोशाइगंज हरिराम यादव ने मौके पर पहुँच कर गोबन्स बरामद करने वाली पुलिस टीम का उत्साह बर्धन किया व जरूरी दिशा निर्देश दिए।।